Bhopal: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी, हटाई जाएंगी 8 झुग्गी बस्तियां, 32 हजार लोगों को शिफ्ट किया जाएगा

Central Vista: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नई दिल्ली की तर्ज पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. इसके लिए 32 हजार लोगों को शिफ्ट किया जाएगा
Satpura Bhawan and Vindhyachal Bhawan, Bhopal (file photo)

सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन, भोपाल (फाइल फोटो)

Central Vista: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नई दिल्ली की तर्ज पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) तैयार किया जाएगा. मध्य प्रदेश शासन के दो प्रशासनिक भवन सतपुड़ा और विंध्याचल भवन को तोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे. इसे राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है. इसका निर्माण मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए करीब 32 हजार लोगों को शिफ्ट किया जाएगा.

32 हजार लोग शिफ्ट किए जाएंगे

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों को अरेरा हिल्स से 8 झुग्गी-बस्तियों को हटाने का निर्देश दिया है. नगर निगम के अधिकारियों और कलेक्टर को कार्रवाई के लिए कहा गया है. मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड को 15 दिन में सर्वे करने के लिए कहा गया है. जिस एरिया सेंट्रल विस्टा तैयार किया जाएगा, वहां से 8 झुग्गी-बस्तियों को हटाया जाएगा. इसके साथ ही 32 हजार लोगों शिफ्ट किया जाएगा.

इन बस्तियों को हटाया जाएगा

वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के आसापास की 8 झुग्गी-बस्तियों को हटाया जाएगा. इनमें मालवीय नगर, ओम नगर 2 और 3, भीम नगर, वल्लभ नगर 1 और 2 शामिल हैं. राजीव नगर और अर्जुन नगर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर गुवाहाटी में केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

क्या नया बनेगा?

अरेरा हिल्स को भोपाल मेट्रो के ऑरेंज और ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए पाथवे बनाए जाएंगे, इसमें हॉकर्स जोन होंगे. सड़कों को इस तरह तैयार किया जाएगा, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आने-जाने में समस्या ना हो. वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए अलग से रूट तैयार किया जाएगा. पार्किंग, पार्क, फुटपाथ जैसे सुविधा का भी ध्यान दिया जाएगा.

43 साल पहले बने थे

मध्य प्रदेश सरकार के दो प्रमुख प्रशासनिक भवन सतपुड़ा और विंध्याचल 43 साल पहले 9.56 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए थे. इसे री-डेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा. 4 महीने में बोर्ड ने इसका कंप्रेहेंसिव प्लान तैयार किया है.

ज़रूर पढ़ें