MP: शिवपुरी में हर्ष फायरिंग का Video, जन्मदिन पर हत्या के आरोपी ने गोली चलाई, लड़के को कार की बोनट पर बिठाकर 8 केक काटे
शिवपुरी में हत्या के आरोपी ने हर्ष फायरिंग की.
Shivpuri Viral Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. अमोला थाना क्षेत्र में लड़के के जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़के को कार की बोनट पर बिठाकर 8 केक काटे. इस दौरान एक युवक ने बंदूक निकालकर कई राउंड फायरिंग की. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मध्य प्रदेश | शिवपुरी में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, लड़के को कार की बोनट पर बिठाकर 8 केक काटे, वीडियो वायरल #MadhyaPradesh #Shivpuri #Firing #ViralVideo @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/1QL60AkI9Z
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2025
हर्ष फायरिंग करने वाला हत्या का आरोपी है
पूरा मामला अमोला थाना क्षेत्र सिरसौद गांव स्थित सुडेश्वर मंदिर के पास का है. बताया जा रहा है कि 2 जुलाई को बल्लू लोधी के बेटे छोटू लोधी का जन्मदिन था. इस मौके पर आरोपी मोहर सिंह लोधी नाम ने बंदूक निकालकर कई राउंड फायरिंग की. मोहर सिंह लोधी पर हत्या का आपराधिक इतिहास है. जानकारी के मुताबिक मोहर सिंह हत्या के मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है.
कार की बोनट पर बैठकर 8 केक काटे
वायरल वीडियो 2 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के ऊपर युवक बैठा है और उसके सामने 8 केक रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि जलवा दिखाने के लिए पहले तो युवक से 8 केक कटवाए और फिर हर्ष फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ें: MP: ‘पत्नी कमाती है फिर भी पति को भरण पोषण की राशि देनी होगी’, फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश
पुलिस ने कहा- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमोला थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने जानकारी दी कि आरोपी मोहर सिंह लोधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब वीडियो की सत्यता और अन्य शामिल लोगों की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.