पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक-एक ईंट लेकर पहुंचे श्रद्धालु, बुंदेलखंड का पहला निशुल्क कैंसर अस्पताल बनने जा रहा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर श्रद्धालु एक-एक ईंट लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे.
Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर श्रद्धालु अनोखा उपहार लेकर पहुंचे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर सभी लोग एक-एक ईंट लेकर पहुंचे. बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला निशुल्क कैंसर अस्पताल बनेगा. इसके लिए पंडित धीरेंद्र ने अपने जन्मदिन पर लोगों से एक-एक ईंट लेकर लाने की अपील की थी.
अपने सिर पर ईंट रखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
धीरेंद्र शास्त्री की अपील पर बड़ी संख्या में लोग आज एक-एक ईंट अपने सिर पर लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे थे. सभी लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उनके जन्मदिन पर एक-एक ईंट भेंट स्वरूप दी. श्रद्धालुओं ने कहा कि हमारे क्षेत्र में निशुल्क कैंसर अस्पताल बनेगा. इससे अच्छी कोई दूसरी बात हो ही नहीं सकती थी.
आज धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन था
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने बागेश्वरधाम में गुरुवार को हुई घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन पर खुश नहीं हूं. गुरुवार को हुई घटना से मेरा मन दुखी है. कल प्राकृतिक घटना के कारण हादसा हो गया. प्राकृतिक आपदा को कोई रोक नहीं सकता है. कल जो भी चढ़ोतरी आई है, उसे पीड़ित परिवार को सौंपा जाएगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ये दुख सहने की क्षमता दें.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी थी
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनने वाला है. 23 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर हॉस्पिटल) की आधारशिला रखी. इस कैंसर अस्पताल में गरीबों को फ्री में इलाज मिलेगा. साथ ही अन्य मरीज यहां कम दाम में इलाज करा सकेंगे.