पहली बार नौकरी करने वालों को 15 हजार रुपए देगी MP सरकार, जानें किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

MP News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को एमपी सरकार अपनी ओर से 15 हजार रुपए देगी. रोजगार के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने इंप्लाय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) शुरू की है.
MP News

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को एमपी सरकार अपनी ओर से 15 हजार रुपए देगी. रोजगार के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) शुरू की है. यह स्कीम एक जुलाई से लागू हो गई है. इस योजना के अंतर्गत उन युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं.

पहली बार नौकरी करने वालों मिलेंगे 15 हजार

मध्यप्रदेश में 1 जुलाई से एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लागू हो गई है. जिसके तहत एमपी सरकार पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को एमपी सरकार अपनी ओर से 15 हजार रुपए देगी. बता दें की रोजगार के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) शुरू की है. यह स्कीम एक जुलाई से लागू हो गई है. इस योजना के अंतर्गत उन युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-एमपी में बाढ़ का खतरा! कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल

एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव(ELI) योजना क्या है?

दरअसल एंप्लॉय लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) के तहत, नौकरी जॉइन करने वाले युवाओं को 15 हजार रूपए तक की सहायता दो किस्तों में प्रदान की जाएगी. यह योजना खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं और उनका सैलरी एक लाख रुपए से कम है.

इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपने नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक संबल मिल सके. इसके अलावा, इस योजना का फायदा नौकरी पर रखने वाली कंपनियों को भी होगा. जिन कंपनियों में युवा काम करने जाएंगे, उन्हें भी सरकार से प्रोत्साहन मिलेगा. कंपनियों को कर्मचारियों की सैलरी के आधार पर एक निश्चित राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़-एमपी में बाढ़ का खतरा! कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके शहर का हाल

जानें किसे मिलेगा लाभ?

बता दें कि इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जिनका सैलरी एक लाख रूपए से कम होगा. इसके अलावा, ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी ही इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे. यदि आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं और आपकी कंपनी ईपीएफओ के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, तो आप इस योजना के पात्र होंगे.

ज़रूर पढ़ें