MP IAS Transfer: एमपी में 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, नीरज मंडलोई बने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
MP IAS Transfer: रविवार को मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
फाइल इमेज
MP IAS Transfer: रविवार को मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
नीरज मंडलोई बने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
मोहन सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है. राजेश राजौरा की जगह नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया गया है. साथ ही उन्हें ऊर्जा और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- MP: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान लाठीचार्ज, भीड़ ने बैरिकेडिंग गिराई, Video
किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- डॉ. राजेश राजौरा को हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया गया है, लेकिन उन्हें कई महत्वपूर्ण विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- संजय दुबे को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.
- राखी सहाय को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का सचिव बनाया गया है.
- संजय कुमार शुक्ला अब सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) होंगे.
- डीपी आहूजा को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
- एम. सेलवेन्द्रन कार्मिक, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव होंगे.
- निशांत वरवड़े को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
- प्रबल सिपाहा उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त का पदभार संभालेंगे.