MP News: लुधियाना में आयोजित इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव, उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मुलाकात
CM डॉ मोहन यादव(फाइल फोटो)
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को पंजाब के लुधियाना दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश शासन का निवेश संवाद कार्यक्रम ‘एडवांटेज एमपी’ लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है. सीएम ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां सीएम उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री रोड शो भी करेंगे.
उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लुधियाना के प्रमुख उद्योगपतियों, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के निवेशकों के साथ सीधे संवाद करेंगे. यह आयोजन केवल विचारों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें संभावित निवेश प्रस्तावों पर ठोस चर्चा भी की जाएगी. मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, सेक्टर-फोकस्ड रणनीतियां और ग्राउंड-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर इस संवाद का केंद्रीय आकर्षण होंगे.
लुधियाना, भारत में विनिर्माण हब
लुधियाना की पहचान भारत के मेन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में रही है, विशेष रूप से यहां वस्त्र और मशीनरी निर्माण कार्य किया जाता है. ऐसे में इस क्षेत्र के उद्यमियों का ध्यान मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की ओर लाने के लिए यह इंटरएक्टिव सेशन महत्वपूर्ण साबित होगा. मुख्यमंत्री राज्य की विशेष औद्योगिक परियोजनाओं, जैसे एमपी टेक्सटाइल पार्क, पीएम मित्रा पार्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर विस्तार से जानकारी देंगे.
बेंगलुरु और सूरत में हो चुके हैं सेशन
बेंगलुरु में आईटी और इनोवेशन से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद और सूरत में टेक्सटाइल और डायमंड इंडस्ट्री के उद्योगपतियों से मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के बाद लुधियाना का यह सेशन उद्योग जगत के लिए एक और सुअवसर बनने जा रहा है, जिसमें देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से परिचित होंगे. मध्य प्रदेश विकल्प ही नहीं बल्कि प्राथमिक निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है.