Bhopal: राजा भोज हवाईअड्डे को बम से उड़ने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को आया धमकी भरा ईमेल, पुलिस जांच में जुटी

Bhopal News: एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा हुआ है कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखा हुआ है. इसकी जानकारी फौरन गांधीनगर पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
Raja Bhoj Airport, Bhopal (File Photo)

राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा हुआ है कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखा हुआ है. इसकी जानकारी फौरन गांधीनगर पुलिस थाने को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ईमेल की भी जांच की जा रही है, पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किसने भेजा है.

बम स्क्वॉड टीम कर रही तलाशी

राजा एयरपोर्ट को बम की धमकी मिलने के बाद इसकी सूचना हवाई अड्डा प्रबंधन ने पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एयरपोर्ट पर तैनात CISF गहन तलाशी कर रही है. वहीं बम स्क्वॉड टीम को सूचना दी गई, इसके बाद परिसर में विस्फोटक सामग्री की तलाशी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: सीएम सचिवालय में चौथी बार बड़ा फेरबदल, क्या राजौरा बनेंगे मुख्य सचिव? मंडलोई पर मोहन सरकार का सबसे ज्यादा भरोसा

पहले भी मिल चुकी है धमकी

भोपाल एयरपोर्ट को 29 जून को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस समय भी ईमेल करके विस्फोटक छिपाने की बात कही गई थी. ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट जल्दी खाली करो, वरना अंदर के लोग मारे जाएंगे और उनके हाथ-पैर उड़ जाएंगे या सिर कट जाएगा. सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं, लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी इनपुट को जांच के दायरे में रखा जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें