लाडली बहना ध्यान दें… कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रहे हैं एजेंट? किस्त बढ़ाने के नाम पर चल रहा बडा स्कैम
भिंड: लाडली बहना योजना की किस्त बढाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाने के नाम पर सायबर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिंड जिले के ऊमरी पुलिस थाना क्षेत्र में गिरोह का पर्दाफाश किया गया. गिरोह योजना की लाभार्थी महिलाओं को किस्त की राशि बढ़ाने का झांसा देकर दस्तावेज और पैसे की ठगी करते था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ऊमरी थाना पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि फरियादी अजय नरवरिया ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई की कि एक व्यक्ति मेरे घर आया, उसके साथ दो अन्य लोग भी थे. उसने कहा कि हम मध्य प्रदेश शासन की ओर से लाडली बहना योजना का काम देख रहे हैं. आपके घर में किसी महिला को यदि लाडली बहना योजना का लाभ मिलता हो तो मैं उसके 1,250 रुपये की जगह 3,000 रुपये करा दूंगा. इसके लिये मुझे 5,000 रुपये व लाभार्थी का आधार कार्ड व बैंक पासुबक देना होगा.आरोपियों ने योजना के पैसे बढ़ाने के नाम पर 5,000 रुपये ठग लिये व मेरी पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व कुर्सी पर रखा मेरा मोबाइल चोरी कर ले गये.
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
तभी पाण्डरी गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तीन लडके गांव में आकर लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाने के नाम पर बैंक पासबुक व आधार कार्ड मांग रहे है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है. जिसके बाद ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह के द्वारा आरोपियों का पीछा एवं सर्चिंग करने पर ग्राम बझाई से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्होंने खुद को ग्वालियर का बताया.
ये भी पढ़ें: अजब MP का गजब पुलिसवाला! 12 साल तक घर बैठे ली थी 28 लाख की सैलरी, अब होगी वसूली
आरोपियों ने कबूला जुर्म
जिस पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की आरोपीगणों ने जुर्म कबूल करते हुए पूरी सच्चाई पुलिस के सामने उगल कर रख दी. आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूला कि हम लोग भोले-भाले लोगों को धोखा देकर लाडली बहना योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के पैसे दिलवाने के नाम पर उनसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चैकबुक, सिम कार्ड ठग लेते हैं. इन सबके माध्यम से हम इन लोगों के कई अकाउंट खोलकर सायबर ठगों को बिहार, झारखंड, हरियाणा में 15 से 20 हजार रुपये में बेच देते हैं. कई बार बहुत सारे लोग लालच में अपने अकाउंट हमें 2 से 5 हजार रुपये में अपने आप भी दे देते हैं. जिन्हें हम सायबर ठगों को बेच देते है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक और दूसरे दस्तावेज बरामद किए हैं.