Indore: इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने रनवे पर उतारा प्लेन

Indore News: इंदौर-रायपुर फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. टेक-ऑफ के लगभग आधे घंटे बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी सूचना तत्काल पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी थी
flight (symbolic image)

विमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Indore News: इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट से सुबह 6.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की फ्लाइट ने रायपुर के लिए उड़ान भरी. टेक-ऑफ के लगभग आधे घंटे बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी सूचना तत्काल पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी. इसके बाद विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारा गया. हवाईअड्डा प्रबंधन, तकनीकी अधिकारी और एयरलाइंस ऑफिसर्स विमान की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

तकनीकी खामी का मिला था संकेत

इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि इंदौर से रायपुर जाने वाली फ्लाइट अपने तय समय पर रवाना हुई थी. उड़ान के दौरान पायलट को फॉल्स अलार्म (तकनीकी खामियों के संकेत) मिले. फॉल्स अलार्म के बाद ही फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया. फ्लाइट की जांच की जा रही है.

इंदौर-रायपुर फ्लाइट का शेड्यूल

इंदौर से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 7295 हर दिन सुबह 6.35 बजे उड़ान भरती है. सुबह 8.30 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचती है. इसके बाद यही फ्लाइट इंदौर के लिए सुबह 10.30 बजे उड़ान भरती है और दोपहर करीब 12 बजे इंदौर पहुंचती है.

ये भी पढ़ें: सड़क में मुरम की जगह डाला कूड़ा-कचरा, अचानक पहुंचे PWD मंत्री, ‘घोटाला’ देख बीच सड़क इंजीनियर को लगाई फटकार

फ्लाइट को कैंसिल किया गया

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को मैसेज भेजकर फ्लाइट रद्द होने को लेकर माफी मांगी है. मैसेज में लिखा है कि रायपुर से इंदौर आने वाली फ्लाइट 6E 7296 को ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल किया जा रहा है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

ज़रूर पढ़ें