बारिश और भक्तों की भीड़ को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने की अपील, बोले – घर से ही मनाएं गुरु पूर्णिमा
बाबा बागेश्वर ने भक्तों से की अपील, बोले- घर से मनाएं गुरु पूर्णिमा
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा घर से मनाएं. बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके भक्तों से अपील की है. इस वीडियो के माध्यम से हम अपील करना चाह रहे हैं कि यहां अत्यधिक बारिश हो रही है. बारिश का समय है. बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर में इस समय बारिश हो रही है. बागेश्वर धाम में हजारों की संख्या में ही नहीं, लगभग एक लाख की संख्या में श्रद्धालु पहले ही आ चुके हैं. गुरु पूर्णिमा के बाद या पहले आना. गुरु पूर्णिमा के दिन भीड़ हो जाएगी.
ढाबे की दीवार गिरने से महिला की हुई मौत
छतरपुर में भारी बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं 11 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बागेश्वर धाम जा रहे थे. बताया है कि सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों से की विशेष अपील, "घर से मनाएं गुरु पूर्णिमा महोत्सव" #BageshwarDhamSarkar #Chhatarpur #DhirendraShastri #bababageshwar pic.twitter.com/FkkImcl1H1
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
3 जुलाई को गिरा था टीन शेड
बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को भी एक बड़ा हादसा हुआ था. टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सभी बाबा बागेश्वर का जन्मदिन मनाने पहुंचे. इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर ने जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने रनवे पर उतारा प्लेन
दोनों घटनाओं के बाद बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि त्योहार घर से ही मनाएं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.