कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को दे दी ‘गणेश जी की कसम’, भरे मंच से किस बात के लिए कैबिनेट मंत्री ने किया मना?

MP News: नवनिर्वाचित BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इंदौर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मंच पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें गणेश भगवान की कसम देते हुए पैर छूने से मना कर दिया.
kailash_vijayvargiya

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

MP News: मध्य प्रदेश BJP के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार इंदौर पहुंचे. उनके दौरे पर कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर उन्हें संबोधित करते हुए गणेश भगवान की कसम दे दी और उन्हें पैर छूने के लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आप प्रदेश अध्यक्ष हैं.

मंच से दी गणेश जी की कसम

कार्यकर्ता सम्मेलन में BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ‘आपको छोटा भाई कहूं या भतीजा कहूं आपसे एक आग्रह और है- आप बहुत विनम्र है. चूंकि मैं आपके पापा का दोस्त भी था, तो आप मेरे पैर छूते थे. आपको कसम है गणेश जी की हेमंत जी आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छुएंगें. आप प्रदेश अध्यक्ष हैं, हमारे नेता हैं. आपने गणेश मंदिर में मेरे पैर छुए थे, उस समय मैं आपको कुछ नहीं बोला, लेकिन आज के बाद आप मेरे पैर नहीं छुएंगे. ये आपकी सहजता और विनम्रता है.’

लव जिहाद पर भी बोले विजयवर्गीय

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंदौर समेत मध्य प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘BJP कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव जिताने पर ही नहीं बल्कि सामाजिक विकृतियों पर भी काम करना है. लव जिहाद भी उनमें से एक है. BJP कार्यकर्ताओं को इस पर नजर रखते हुए तेजी से काम करना है. हमारे रहते हुए ये सब बढ़े तो इनको ऐसा सबक देना है कि ये सब जिंदगी भर याद रखें.’

ये भी पढ़ें- सड़क में मुरम की जगह डाला कूड़ा-कचरा, अचानक पहुंचे PWD मंत्री, ‘घोटाला’ देख बीच सड़क इंजीनियर को लगाई फटकार

ज़रूर पढ़ें