MP: ‘जो जंग में गए वो मर्द और जो संघ में गए वो…’, कांग्रेस विधायक का RSS को लेकर विवादित बयान; विश्वास सारंग का पलटवार

विश्वास सारंग ने कहा, 'कांग्रेस का अशोकनगर का प्रदर्शन फूहड़ता और गुटबाजी का प्रबल उदाहरण. सबसे ज्यादा निंदनीय काम कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने किया है. क्या कांग्रेस विधायक पार्टी के प्रदर्शन में शामिल ना होने वाले कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को वो हिजड़ा कह रहे हैं.
Cabinet Minister Vishwas Sarang has hit back at the controversial statement of Congress MLA Sahab Singh Gurjar.

कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है.

Congress MLA Sahab Singh Gurjar: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान विधायक साहब सिंह गुर्जर का विवादित बयान सामने आया है. प्रदर्शन में भाषण देने के दौरान कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने RSS को अपशब्द कहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ जो मर्द थे वह जंग में आए. जो हिजड़े थे, वह संघ में आए.’ वहीं कांग्रेस विधायक के बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा कि क्या साहब सिंह गुर्जर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल ना होने वाले कांग्रेस नेताओं को हिजड़ा कर रहे हैं.

‘अशोकनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन फूहड़ता का उदाहरण’

कांग्रेस के अशोकनगर में प्रदर्शन के दौरान विधायक साहब सिंह गुर्जर के विवादित बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की तीखी प्रतिक्रिया दी है. विश्वास सारंग ने कहा, ‘कांग्रेस का अशोकनगर का प्रदर्शन फूहड़ता और गुटबाजी का प्रबल उदाहरण. सबसे ज्यादा निंदनीय काम कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने किया है. क्या कांग्रेस विधायक पार्टी के प्रदर्शन में शामिल ना होने वाले कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को वो हिजड़ा कह रहे हैं.

जिस मंच पर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी बैठे हों, उस मंच से प्रदर्शन में शामिल न होने वाले नेताओं को हिजड़ा कहना असंवैधानिक है. कांग्रेस विधायक का बयान थर्ड जेंडर और महिलाओं का अपमान है. यह बयान सिद्ध करता है कि गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस अराजकता फैला रही है. कांग्रेस पार्ट चोरी और सीना जोरी कर रही है. खुद गलती करो. फिर अपनी गलती छिपाने के लिये कानून और संविधान को नीचा बताओ. यही कांग्रेस का चरित्र है.’

ये भी पढे़ं: MP: ‘मुझे गोली मार दो और भाजपा का बिल्ला लगा लो’, चेकिंग के दौरान भड़के कांग्रेस विधायक, TI बोले- गाड़ी तो चेक होगी

कांग्रेस नेताओं को निजी मुचलके पर रिहा किया गया

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया. यहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पुलिस ने मंच से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही नेता और कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 170, धारा 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुरानी मंडी को खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है. नेताओं को निजी मुचलके पर रिहा किया गया.

PCC चीफ जीतू पटवारी पर अशोकनगर में  FIR दर्ज होने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया था.

ज़रूर पढ़ें