Durg: लूट के इरादे से की गई थी राजकुमार की हत्या, एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
5 आरोपी गिरफ्तार
Durg: दुर्ग जिले में युवक राजकुमार यादव की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों लोकेश सारथी, राजकिशोर, आकाश, महाराजा देवार और उमेश टंडन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार,लूटा गया मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया हैं.
लूट के इरादे से की राजकुमार की हत्या
दरअसल 3 जुलाई की रात दुर्ग जिले के उतई थाना अंतर्गत मोरिद-डुण्डेरा मार्ग स्थित नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने राजकुमार यादव (निवासी जंजगिरी) पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था.
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर लूटपाट की नीयत से निकले थे. रास्ते में उन्होंने स्कूटी सवार युवक राजकुमार को अकेला देखकर मोबाइल और पैसे लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर महाराजा देवार ने पेचकस से उसके सीने पर वार किया, जबकि आकाश और लोकेश ने चाकू से पेट और पैर पर हमला किया. अन्य आरोपियों ने भी मारपीट की. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के मरणासन्न बयान, चश्मदीदों की गवाही, 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 1500 मोबाइल नंबरों की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार
एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल की। घटना के बाद आरोपियों ने धौराभाठा मोड़ के पास एक हाईवा चालक से भी लूट की वारदात की थी।जांच में खुलासा हुआ कि घटना पूर्व नियोजित थी. आरोपियों ने पहले भी सूने रास्तों में छींटई की कई घटनाएं की थीं, जो रिपोर्ट नहीं हुई थीं. घटना से पहले आरोपी निखिल ठाकुर ने पैसों की जरूरत पर अपनी मां का मोबाइल गिरवी रखकर रकम जुटाई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार, लूटा गया मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.