अथाह दौलत, आलीशान फॉर्महाउस और गांव में दबदबा…कितना अमीर है राधिका का कातिल बाप दीपक?
बहुत अमीर है राधिका का कातिल बाप!
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 25 साल की उभरती टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की उनके अपने पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि दौलत, रुतबे और एक बेटी के सपनों की वो कहानी है, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी.
सुबह का वो खौफनाक मंजर
गुरुवार की सुबह थी, सूरज की पहली किरणें अभी ठीक से फैली भी नहीं थीं कि सुशांत लोक के एक आलीशान घर में पांच गोलियों की गूंज ने सब कुछ बदल दिया. ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी, उनके दिल की धड़कनें तेज हो गईं. बिना एक पल गंवाए वो ऊपर की तरफ भागे. सामने का मंजर ऐसा था कि उनकी रूह कांप उठी.
रसोई में 25 साल की राधिका, जो कभी टेनिस कोर्ट की शान हुआ करती थी, खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी. पास ही एक 32 बोर की रिवॉल्वर खामोशी से पड़ी थी, मानो अपने गुनाह की कहानी बयां कर रही हो. कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पिता दीपक यादव था. कुलदीप और उनके बेटे पीयूष ने बिना देरी किए राधिका को अपनी गाड़ी में डाला और पास के एशिया मारिंगो अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया.
कौन है दीपक यादव?
दीपक यादव कोई मामूली शख्स नहीं है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वजीराबाद गांव के उसके परिचितों ने बताया कि गुरुग्राम में उसके पास ढेरों प्रॉपर्टी हैं और वो सिर्फ किराए से ही हर महीने 15 से 17 लाख रुपये कमाता है. उसके पास एक शानदार फार्महाउस भी है. गांव में हर कोई जानता है कि दीपक बेहद रईस और रसूखदार व्यक्ति है. जिस रिवॉल्वर से उसने राधिका को मारा, वो भी उसके रुतबे की कहानी कहती है. परिचितों के अनुसार, ऐसे हथियार का लाइसेंस सिर्फ बड़े कनेक्शन वाले और पैसे वाले लोगों को ही मिल पाता है, आम आदमी के लिए ये मुमकिन नहीं.
यह भी पढ़ें: ये तो सोनम से भी खतरनाक…पति को शराब पिलाकर बैट से किया हमला, जला दी बॉडी, पत्नी और प्रेमी ने की पूरी प्लानिंग
आजादी, शोहरत और पिता की नाराजगी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव एक बड़ी वजह हो सकता है. आरोप है कि दीपक यादव अपनी बेटी राधिका की बढ़ती आर्थिक आज़ादी, सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और उसके हाल ही में रिलीज़ हुए म्यूजिक वीडियो ‘कारवां’ में काम करने से काफी नाराज़ था. ‘कारवां’ म्यूजिक वीडियो LLF Records के तहत बना था, जिसमें राधिका मुख्य भूमिका में थीं. दीपक ने पुलिस को बताया कि वजीराबाद के लोग उसे ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है. इसी वजह से उसने कई बार राधिका से गुरुग्राम के सेक्टर 57 में बनी उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए भी कहा था.
क्या है राधिका की मौत का असली सच?
हालांकि, दीपक के एक परिचित ने पुलिस की इस थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, “जब इतना पैसा है, तो गांव में कौन कहेगा कि वह अपनी बेटी के पैसे पर जी रहा है?” परिचितों का कहना है कि दीपक बहुत सुलझे हुए आदमी थे और उन्होंने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी. उन्होंने राधिका के लिए 2 लाख रुपये के टेनिस रैकेट भी खरीदे थे. वे कहते हैं, “वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे. हत्या के पीछे कोई और कारण हो सकता है, टेनिस या टेनिस एकेडमी नहीं.”
हरियाणा पुलिस को भी दीपक यादव के बयान पर पूरा यकीन नहीं हो रहा है. पुलिस का मानना है कि लाखों की मासिक कमाई करने वाले दीपक को कोई क्यों ताना मारेगा? साथ ही, पुलिस को यह भी पता चला है कि दीपक छोटी-छोटी बातों पर भड़क उठता था. परिचितों के इन विरोधाभासी बयानों ने राधिका यादव की मौत के रहस्य को और गहरा कर दिया है. पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस दर्दनाक घटना का सच सामने आ सके.