Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी, सीएम मोहन यादव बोले- बहनें सुहाग के लिए शेर से भिड़ जाती हैं
लाडली बहना योजना: सीएम मोहन यादव 26वीं किस्त जारी की
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.27 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए. कुल 1550 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहनों की दिल खोलकर सेवा की है.
लाडली बहना योजना की राशि जारी करने से पहले सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं से राखी बंधवाई और फूलों से उनका स्वागत किया.
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के लिए CM मोहन ने खोल दिया खजाना, #CM #MohanYadav #ladlibehnayojana #LadliBehnaYojanaMP #VistaarNews @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/fCWQbKqTfW
— Vistaar News (@VistaarNews) July 12, 2025
‘बहनें सुहाग के लिए शेर से भिड़ जाती हैं’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने बहनों की दिल खोलकर सेवा की है. बहनें एक-एक पैसे का सदुपयोग करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि बहनें सुहाग के लिए शेर से भी भिड़ जाती हैं. हमारी सरकार बहनों की जिंदगी बेहतर कर रही है.
रक्षाबंधन में मिलेंगे 250 रुपये
रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए राज्य सरकार लाडली बहना योजना की राशि के साथ 250 रुपये भी ट्रांसफर करेगी. सीएम ने कहा कि लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की किस्त जारी की गई है. रक्षाबंधन में 250 रुपये और जारी किए जाएंगे. राखी के त्योहार से पहले कुल 1500 रुपये की राशि अंतरित की जाएगी.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी की
लाडली बहना योजना की किस्त के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये की राशि और 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण की.