स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर भोपाल, इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अहमदाबाद ने मारी बाजी
Swachhta Survey 2024: केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस सर्वेक्षण में गुजरात के अहमदाबाद शहर ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, भोपाल शहर ने दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि लखनऊ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. भोपाल पिछले साल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर था और लखनऊ ने भी 44वें पायदान से छलांग लगाई है. इंदौर समेत 15 शहरों को सुपर स्वच्छता लीग में शामिल किया गया है.
जानें टॉप 3 शहर
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में टॉप 3 शहरों में पहले नंबर पर अमहदाबाद है. भोपाल ने 5वें नंबर से छलांग लगाते हुए पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, लखनऊ ने 44वें पायदान से छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर जगह बनाई है.
इंदौर समेत 15 शहर सुपर लीग में शामिल
बता दें कि इस सर्वेक्षण में एक नई श्रेणी जोड़ी गई है, जिसका नाम स्वच्छ सुपर लीग है. इसमें लगातार तीन साल से टॉप-3 में आने वाले शहरों को लिया गया है. इसमें इंदौर, सूरत समेत 15 शहर शामिल हैं. लगातार सात साल इंदौर देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बना रहा है.
17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी अवॉर्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को नई दिल्ली में टॉप शहरों को अवॉर्ड देंगी. इन अवॉर्धिडों की आधिकारिक घोषणा वहीं होगी.
MP के 8 शहर बने विजेता
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में मध्य प्रदेश के 8 शहरों को चयनित किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन शहरी मध्य प्रदेश के मिशन संचालक डा. परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्म्मानित जाएगा. इसमें सुपर लोग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और सुचनी हैं. वहीं, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल, देवास और शाहगंज शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा जबलपुर और ग्वालियर को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
इन 8 शहरों को मिलेगा अवॉर्ड
- भोपाल
- इंदौर
- जबलपुर
- ग्वालियर
- उज्जैन
- देवास
- नगरीय निकाय बुदनी
- नगर परिषद शाहगंज
MP BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मध्य प्रदेश के 8 शहरों के निर्वाचित होने और विजेता बनने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी हमारा मध्य प्रदेश केंद्र सरकार द्वारा वर्ष-2024-25 के घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण के विजेता शहरों की सूची में मध्य प्रदेश के 8 शहरों का चयन किया जाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार अपनी उत्कृष्ट भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार के लिए प्रदेश के चयनित 8 शहरों की निकाय के स्वच्छता सेवियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी – कर्मचारी एवं नागरिकजनों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन.’