7 दिवसीय विदेशी यात्रा पर रवाना हुए CM मोहन यादव, कहा- MP में निवेशकों का यज्ञ चल रहा है
File Photo
CM Mohan Yadav Foreign Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 दिवसीय विदेशी यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं. 13 से 19 जुलाई के दौरान वो दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे. रविवार को वो सबसे पहले दुबई पहुंचेंगे. पहले दिन मध्यप्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और वैश्विक पहचान को मजबूत करने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दुबई जाने से पहले नई दिल्ली में CM डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेशकों का यज्ञ चल रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर निवेशकों से समर्थन मिल रहा है.
‘विदेशी निवेशकों को MP की आकर्षक नीतियों के बारे में बताएंगे‘
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा, ‘दुबई और स्पेन की विदेश यात्रा के जरिए विदेशी निवेशकों को प्रदेश में निवेश संभावनाओं और आकर्षक निवेश नीतियों से अवगत कराया जाएगा. इस यात्रा के दौरान दुबई और स्पेन के निवेशकों के बीच राज्य की औद्योगिक निवेश के संबंध में ब्रांडिंग की जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश विदेशी निवेश में शीर्ष राज्य बन सके. प्रदेश में भारी उद्योग, मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम, IT, पर्यटन, वन, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. साथ ही प्रदेश के विभिन्न अंचलो- चंबल, महाकौशल, विंध्य, मालवा, बुंदेलखंड की विशेषताओं के आधार पर अनुकूल प्लानिंग के साथ विदेशी सरकारों के सौजन्य से विदेशी निवेशकों से चर्चा की जाएगी’.
‘MP में निवेशकों का यज्ञ चल रहा है’
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में निवेशकों का यज्ञ चल रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर निवेशकों से समर्थन मिल रहा है. प्रदेश सरकार आकर्षक औद्योगिक और निवेश नीतियों के माध्यम से प्रदेश में निवेश आकर्षित करने का निरंतर प्रयास कर रही है. विगत एक वर्ष में प्रदेश के संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कोनक्लेव और देश के प्रमुख औद्योगिक नगरों में रोड शो आयोजित किए गए हैं. फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें 30 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ था. निवेश आकर्षित करने का यह सिलसिला लगातार जारी है और हाल ही में सूरत, लुधियाना और जोधपुर में भी सफल रोड शो का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से 13 से 19 जुलाई के बीच दुबई और स्पेन की यात्रा की जा रही है.
ब्रांड मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम से होगी शुरुआत
दुबई के होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से शुरुआत होगी. प्रदेश की उपलब्धियों, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की विविधता और क्षमताओं को दर्शाने वाली थीम प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही प्रवासी समुदाय को मध्यप्रदेश की बदलती तस्वीर से अवगत कराएंगे.
प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई में रह रहे मध्यप्रदेश मूल के प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद करेंगे. इस संवाद में वे उन्हें प्रदेश के निवेश अवसरों, जन-कल्याणकारी योजनाओं और वैश्विक भागीदारी के लिए तैयार नई व्यवस्था से अवगत कराएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रवासी प्रतिभाओं को राज्य के विकास से जोड़ने के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी देंगे.
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसा, जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर 3 बसों की टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल