MP: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बालाघाट में एक लाख 90 हजार ऐंठे, 2 आरोपी अरेस्ट
वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.
Input: चितरंजन नेरकर
Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है. हालांकि अभी तक इस पूरे जालसाजी कांड में ठगों ने कितने लोगों को चूना लगाया है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. लेकिन मुरैना निवासी रामकुमार गुर्जर की शिकायत पर की गई कार्रवाई में अब तक दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
एक लाख 90 हजार ठगे
लक्ष्मीनाराण सहारे को आरोपी बनाया है जिनसे पूछताछ जारी है. सुमित पर आरोप है कि उसने वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम रामकुमार गुर्जर से करीब 1 लाख 90 हजार रूपये ऐंठ लिए हैं. बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र, वनविभाग की वर्दी और अन्य जरूरी चीजे प्रदान की हैं. लेकिन आज तक उसे नौकरी नहीं मिली. लिहाजा उसने भरवेली पुलिस से बीते दिनों इस पूरे प्रकरण की शिकायत की. जिस पर अब पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे जालसाजी कांड में और भी कई लोगों के शामिल होने की सूचना है. पुलिस इसके लिए अलग-अलग राज्यों में टीमें भेजकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
इस मामले में शिकायतकर्ता रामकुमार के अलावा और भी कई लोगों को नौकरी के नाम चूना लगाया गया है. पुलिस की मानें तो जालसाजी के इस गिरोह में शामिल लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र और अन्य जरूरी कागज तैयार कर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाया जाता है. इसके बाद उनसे एक निश्चित राशि लेकर गुमराह किया जाता है. सुमित की निशानदेही पर बालाघाट के प्रतिष्ठित फोटों कॉपी संचालक लक्ष्मीनाराण सहारे को भी पुलिस ने दूसरा आरोपी बनाया है. इन पर आरोप हैं कि सुमित जैसे ठगों के कहने पर इन्होनें कुछ जाली दस्तावेज बनाने में मदद की है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: समोसे-जलेबी पर भी अब सिगरेट वाली वार्निंग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की तैयारी, बताना होगा कितना तेल और शक्कर मिलाया