रोजाना नहाने से आपकी सेहत को हो सकता है नुकसान! रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Life Style: भारत में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना नहाए मंदिर नहीं जाते, बिना नहाए खाना तक नहीं खाते, पर एक हैरान करने वाला रिसर्च सामने आया है.
Life Style

File Image

Life Style: भारत में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना नहाए मंदिर नहीं जाते, बिना नहाए खाना तक नहीं खाते, पर एक हैरान करने वाला रिसर्च सामने आया है. इसके अनुसार रोजाना नहाने से आपको नुकसान हो सकता है. आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है.

रोजाना नहाने से हो सकता है नुकसान?

कैसे असर पड़ता है चलिए आपको समझा देता हूं. हावर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है मनुष्य की त्वचा पर ऑयल की परत होती है. ये शरीर में गुड बैक्टीरिया को संतुलित करता है, लेकिन जब हम रोज- रोज़ साबुन और शैंपू से नहाते है तो गुड बैक्टीरिया निकल जाते है और जब हम गरम पानी से नहाते है तो और ज़्यादा नुक़सान होता है, त्वचा खुरदुरी हो जाती है और इससे नुकसान करने वाली बैक्टीरिया को जगह मिल जाती है, जो हमारे इम्यून सिस्टम तक को कमज़ोर करते है.

रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नहाने से नुक़सान होने का दावा तो वैज्ञानिकों ने कर दिया है. अब सप्ताह में कितने दिन नहाने चाहिए …? ये भी आपको बता देता हूँ…जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने कहा है सप्ताह में 2-3 दिन ही नहाना चाहिए या हर दिन के बाद नहा सकते है…इसके अलावा ये भी कहा है कि अगर आपको बहुत पसीना आता है और धूल – मिट्टी में काम करते है तो रोज नहा सकते है.

भारत में 80% लोग रोजाना नहाते है

लेकिन हमारे भारत में नहाना बहुत जरूरी है. शरीर शुद्ध होता है. लोग बिना नहाए कोई काम नहीं करते है. भारत में 80 प्रतिशत लोग रोजाना नहाते है. अमेरिका के 62 प्रतिशत लोग ही रोज़ाना नहाते है मतलब 38 प्रतिशत लोग नहीं नहाते है और चीन के 50 प्रतिशत लोग नहीं नहाते है.

ज़रूर पढ़ें