‘ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्रजनांग काट देना चाहिए…’, धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा पर भड़कीं उषा ठाकुर

MP News: महू से BJP विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने UP में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्रजानंग भी काट देना चाहिए.
usha_thakur

BJP MLA उषा ठाकुर

MP News: इंदौर जिले की महू विधानसभा सीट से BJP विधायक उषा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी के हाथ-पैर और प्रजनन अंग काट देने चाहिए. सजा इतनी सख्त होनी चाहिए कि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करे.

धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा पर भड़कीं उषा ठाकुर

BJP विधायक उषा ठाकुर ने कहा- ‘ऐसे लोगों के हाथ-पैर और प्रजानंग भी काट देना चाहिए. इन्हें ऐसी सजा देना चाहिए ताकि आगे से कोई ऐसी हिम्मत न कर सके. ये लोग लव जिहाद और धर्मांतरण करवाने वाले पिशाच हैं. इन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. देश के संविधान और कानून नहीं मानकर शरीयत का कानून मानने वाले को शरीयत अनुसार ही सजा दी जाना चाहिए. जब तक इतनी सख्ती नहीं होगी, तब तक ऐसे अपराध बंद नहीं होंगे. ये नर पिशाच बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है.’

शरीयत मानते हैं तो सजा भी वैसी ही हो

विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा जैसे लोग पकड़े गए हैं. हर वार्ड और विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोग मिल सकते हैं. नागरिकों को सावधान रहना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करनी चाहिए. उन्होंने भोपाल की लव जिहाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग भारतीय संविधान को नहीं, बल्कि शरीयत को मानते हैं. अगर ये अपनी शरीयत की बात करते हैं, तो सजा भी वैसी ही होनी चाहिए-इतनी कठोर कि वह मिसाल बन जाए.

ये भी पढ़ें- Bhopal: नेहा बनकर किन्नरों के बीच रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम, पुलिस ने कसा शिकंजा, फर्जी पहचान पत्र भी बरामद

लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप

बता दें कि उत्तर प्रदेश की ATS ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा, उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसीरीन और दो अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया. FIR के मुताबिक यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और हिंदू व गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को लालच, झूठे विवाह के वादे और डराकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था.

ज़रूर पढ़ें