CM मोहन यादव के स्पेन दौरे का आखिरी दिन आज, बर्सिलोना में निवेशकों से की वन-टू-वन मुलाकात, बोले- नया ग्लोबल ग्रोथ इंजन बन रहा एमपी
बर्सिलोना: सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से चर्चा की
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के स्पेन दौरे का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार यानी 18 जुलाई को बर्सिलोना में निवेशकों और उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात की. मध्य प्रदेश में निवेश, तकनीकी सहयोग और रोजगार के नए अवसरों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. सेनेटरीवेयर, वस्त्र, स्वास्थ्य सेवाएं, डाटा सेंटर, एनीमेशन, ब्रांडिंग और मीडिया नीति समेत कई विषयों पर चर्चा हुई.
उद्योगपतियों से सीएम ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन की अग्रणी सेनेटरीवेयर कंपनी रॉका ग्रुप के कॉर्पोरेट संचालन निदेशक पाउ अबेलो से मुलाकात की. देवास में किए गए 164 करोड़ रुपये के निवेश के लिए धन्यवाद दिया. इसके अलावा हेलोटेक्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोर्डी बोनारो ट्रियोलार्ट, अमेक (Association Multisectorial de AMEC) के निदेशक एलेजांद्रो गैलेगो अल्काइडे से मुलाकात की.
स्पेन में भारतीयों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दूध में शक्कर घुल गई हो; यही भारतीय लोगों और भारतीय संस्कृति की विशेषता है।#InvestInMP#InvestMPInSpain pic.twitter.com/susEDXjMxS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 18, 2025
‘नया ग्लोबल ग्रोथ इंजन बन रहा एमपीट
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह बार्सिलोना ने नवाचार, संस्कृति और आर्थिक समावेशन के जरिए विकास का अनूठा मॉडल प्रस्तुत किया है, उसी तरह मध्य प्रदेश भी विरासत से विकास की परंपरा को और आगे बढ़ाते हुए अब तेजी से ग्लोबल ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या, जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोले- बेलगाम हो रही कानून व्यवस्था
उन्होंने आगे कहा कि बार्सिलोना नवाचारों और सपनों का शहर है, जिस पर मां सरस्वती की कृपा है. यहां के लोग अपने अतीत को साथ रखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरासत के साथ विकास के मंत्र को स्पेन भी चरितार्थ करता है. बार्सिलोना ने विकास और नवाचार का नया मार्ग दिखाया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भी स्थिर शासन और सरल प्रक्रियाओं और तेज निर्णयों के मामले में दुनिया का विश्वास जुटाते हुए आगे बढ़ रहा है.