MP News: गुजरात के ‘वनतारा’ से मध्य प्रदेश को नहीं मिलेंगे वन्य प्राणी, फॉरेस्ट ऑफिसर्स ने बताई ये वजह
बाघ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP News: गुजरात के जामनगर में स्थित ‘वनतारा’ वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर (Vantara wildlife rescue and rehabilitation centre) से मध्य प्रदेश को वन्य प्राणी नहीं मिलेंगे. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह अब तक ‘वनतारा’ को चिड़ियाघर (Zoo) का दर्जा नहीं मिलना बताया गया है. ‘वनतारा’ का दौरा करने गए वन अधिकारियों ने बताया कि अभी केंद्र सरकार ने इसे चिड़ियाघर का दर्जा नहीं दिया है, इस कारण एनिमल एक्सचेंज नहीं हो पाएंगे.
उज्जैन और जबलपुर में बनेंगे जू और रेस्क्यू सेंटर
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार वनतारा जैसा रेस्क्यू सेंटर खोलने जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि उज्जैन और जबलपुर में भव्य चिड़ियाघर स्थापित किए जाएंगे, इसके साथ ही ‘वनतारा’ की तर्ज पर रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. 20 जून को भोपाल स्थित सीएम हाउस में वन विभाग की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश के वन अधिकारियों को ‘वनतारा’ रेस्क्यू सेंटर भेजा जाए. जहां वे रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण करें.
‘वनतारा’ का भ्रमण करके लौटे अधिकारियों ने बताया कि अभी यह रेस्क्यू सेंटर है. केंद्र सरकार इसे चिड़ियाघर का दर्जा देने की कार्रवाई कर रही है. जू का दर्जा मिलने के बाद ही वन्य प्राणियों का आदान-प्रदान किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Indore: एक और किन्नर ने लगाया HIV इंजेक्शन दिए जाने का आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट कटवाकर गुट में शामिल कराया
‘वनतारा’ भारत का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर
‘वनतारा’ गुजरात के जामनगर में स्थित है. इसका निर्माण जामनगर ऑइल रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट एरिया में किया गया है. ये लगभग 650 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसमें 3 हजार एकड़ का एनिमल शेल्टर है. यहां भारत समेत दुनियाभर से जानवर को लाया जाता है. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भारत के बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कर रहे हैं.