ट्रंप ने छेड़ी ‘5 जेट’ गिराने वाली बात… भारत-पाक तनाव पर नया बखेड़ा, क्यों उलूल-जुलूल दावे करे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति?

इससे पहले खासकर 2019 में पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंचा था. तब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, और जवाब में पाकिस्तान ने भी हवाई कार्रवाई की कोशिश की थी. उस दौरान भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 जेट को मार गिराया था.
Donald Trump, pm modi

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी

India-Pakistan Conflict: वॉशिंगटन से एक ऐसी खबर आई है, जो सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव में ‘पांच जेट्स’ मार गिराए गए. लेकिन रुकिए, ट्विस्ट ये है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान ने इस दावे की पुष्टि की है, और न ही कोई सबूत सामने आया है. तो आखिर माजरा क्या है? आइए विस्तार से जानते हैं कि ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा …

हमने रोकी जंग-डोनाल्ड ट्रंप

‘शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ‘GENIUS एक्ट’ के हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के बीच ये सनसनीखेज़ दावा किया. उन्होंने कहा, “हमने कई युद्ध रोके. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत गंभीर था. दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे थे. पांच जेट्स भी ढेर हुए थे. ये दोनों न्यूक्लियर ताकत वाले देश हैं और ये नया युद्ध का तरीका था.”

ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने व्यापारिक बातचीत के ज़रिए इस तनाव को खत्म करवाया. लेकिन क्या ये बात पूरी तरह सच है, या ट्रंप का अपना ‘मसाला’ डाला हुआ बयान है?

भारत-पाकिस्तान का तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की बात कोई नई नहीं है. दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर अक्सर तनातनी रहती है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान पर कार्रवाई की थी. भारत के सीडीएस ने मई के अंत में कहा था कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष में हम युद्धविराम की घोषणा से पहले बढ़त बना ली थी. भारत ने यह भी दावा किया कि उसने पाकिस्तान के कुछ विमान मार गिराए. भारत ने हमले के दौरान पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था, जिनमें पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के पास स्थित रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था.

इससे पहले खासकर 2019 में पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंचा था. तब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, और जवाब में पाकिस्तान ने भी हवाई कार्रवाई की कोशिश की थी. उस दौरान भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 जेट को मार गिराया था, और भारत का एक मिग-21 क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था. लेकिन ट्रंप का ‘पांच जेट्स’ वाला दावा समझ से परे है.

यह भी पढ़ें: मुंह से ‘आग’ उगलने वाले राज ठाकरे पर एक्शन क्यों नहीं? महाराष्ट्र के लिए ही नहीं, देश के लिए भी खतरनाक है ‘मराठी मानुष’ वाला खेल!

ट्रंप का ‘ट्रेड डील’ वाला दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को व्यापारिक समझौतों के ज़रिए सुलझाया. उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों को ट्रेड डील की पेशकश की गई, लेकिन साथ में चेतावनी दी गई कि अगर हथियारों का इस्तेमाल या न्यूक्लियर खतरा बढ़ा, तो कोई डील नहीं होगी. लेकिन भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. भारत का कहना है कि उसका और पाकिस्तान का मसला दोनों देशों के बीच का है, और इसमें किसी तीसरे देश की दखलअंदाज़ी की ज़रूरत नहीं है.

तो पांच जेट्स का क्या माजरा?

ट्रंप के इस बयान ने सबको चौंका दिया, क्योंकि न तो भारत और न ही पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी आई है. न ही किसी अंतरराष्ट्रीय मीडिया या सैन्य विशेषज्ञ ने “पांच जेट्स” मार गिराए जाने की बात की पुष्टि की है. कुछ जानकारों का मानना है कि ट्रंप ने शायद पुराने तनाव को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया हो.

ज़रूर पढ़ें