कौन है वो संदिग्ध महिला? जिसकी श्यामलाल धाकड़ से होती थी फोन पर बात, बीजेपी नेता हत्याकांड में अवैध संबंध के एंगल से भी हो रही जांच
मंदसौर: बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या, पुलिस कर रही जांच
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में गुरुवार यानी 17 जुलाई को बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ की उनके ही घर में हत्या कर दी गई. पुलिस को अब तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. SDOP कीर्ति बघेल ने बताया कि कुल 7 टीमें जांच कर रही हैं. इसमें पुलिस और साइबर सेल दोनों के कर्मी शामिल हैं. हिंगौरिया बड़ा गांव के आसपास गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
अवैध संबंध के शक की जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच की जा रही है. इसमें मुखबिरी, पारिवारिक तनाव, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध संबंध शामिल हैं. पुलिस अभी तक 12 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसमें मृतक बीजेपी नेता के दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं.
Breaking News : मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या का मामला, हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली#Mandsaur #MurderCase #BJPLeader #ShyamlalDhakad #Mandsaur #BJPLeader #VistaarNews @AnchorRitusing pic.twitter.com/c7VxBsNoQc
— Vistaar News (@VistaarNews) July 20, 2025
संदिग्ध महिला की भूमिका आई सामने
बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के एक दिन बाद एक वीडियो सामने आया. जिसमें एक महिला दिखाई दे रही है. बीजेपी नेता के साथ बाइक में और हाथ में वीडियो बनाते हुए महिला दिखाई दे रही है. पुलिस इस महिला की तलाश कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बीजेपी नेता का इस महिला का क्या संबंध है. महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. दोनों की कॉल डिटेल भी सामने आई है, दोनों काफी लंबी-लंबी बात किया करते थे.
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आई सामने
बीजेपी नेता के शव का पोस्ट मार्टम मंदसौर जिला अस्पताल में किया गया. उसकी प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि धारदार हथियार से उनपर 5 वार किए गए. ये सभी वार सिर और गर्दन को निशाना बनाते हुए किए गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंदसौर जिले के बुढ़ा भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की गुरुवार यानी 17 जुलाई अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. श्यामलाल धाकड़ अपने गांव हिंगोरिया बड़ा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अकेले सोये हुए थे. अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनके गले और सिर में वार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटनाक्रम का पता परिजनों को शुक्रवार यानी 18 जुलाई की सुबह उस वक्त लगा जब वे 9 बजे तक भी उठकर नीचे नहीं आए, उनका क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए.