Shahdol: बस के ब्रेक हुए फेल, बचाने के लिए ट्रक बना ढ़ाल, 50 कांवड़ियों की बची जान

Shahdol News: बस, ट्रक से टकराकर वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. सभी कांवड़िएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Shahdol, a truck saved the lives of 50 pilgrims travelling in a bus

शहडोल, ट्रक ने बस में सवार 50 कांवड़ियों की जान बचाई

Shahdol News (शहडोल से कैलाश लालवानी की रिपोर्ट): एक बड़े हादसे को टालते हुए एक अज्ञात ट्रक ड्राइवर ने अद्भुत साहस और समझदारी का परिचय दिया. छत्तीसगढ़ के रायपुर से कावड़ियों को लेकर मैहर मंदिर दर्शन के लिए जा रही, एक बस का ब्रेक अचानक पथखई घाट पर फेल हो गया. घाटी के तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर तेजी से खाई की ओर बढ़ने लगी. बस में करीब 50 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे, जो सभी शिवभक्ति के लिए कावड़ यात्रा पर निकले थे.

यात्रियों में मची चीख पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस के ब्रेक फेल हुए, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खतरनाक रफ्तार से ढलान की ओर बढ़ने लगा. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गई. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक सामने आया, जिसके चालक ने बिना समय गंवाए सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को बस के सामने खड़ा कर दिया.

बड़ा हादसा होने से टला

बस, ट्रक से टकराकर वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. सभी कांवड़िएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: Viral Video: अनोखे अंदाज में दिखे सांसद गणेश सिंह, ट्रैक्टर चलाया, खेत में की धान की रोपाई, वीडियो वायरल

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी मुन्ना लाला राहंगडाले मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित थाना परिसर लाया गया. पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों के भोजन, पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था की. इसके साथ ही क्षतिग्रस्त बस की मरम्मत कराकर कावड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सराहा

इस साहसिक घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. जिसने न केवल यात्रियों की जान बचाई, बल्कि अपने अद्भुत साहस से एक उदाहरण प्रस्तुत किया. ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी है ताकि उसे सम्मानित किया जा सके.

ज़रूर पढ़ें