Bhopal: ई-रिक्शा को लेकर नया ड्राफ्ट तैयार, स्कूली बच्चों को नहीं बैठा सकेंगे, इन रूट पर बैन करने की तैयारी

Bhopal News: ई-रिक्शा की संख्या बढ़ने के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए 6 रूट पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है
E-rickshaw (file photo)

ई-रिक्शा (फाइल तस्वीर)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा को लेकर नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है. अब ई-रिक्शा चालक स्कूली बच्चों को बैठा नहीं सकेंगे. बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. जिला सड़क सुरक्षा समिति की सिफारिश के बाद ये निर्णय लिया गया है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

95 फीसदी के पास लाइसेंस नहीं

भोपाल शहर में ई-रिक्शा आम नागरिकों के लिए परिवहन का अहम साधन है. लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए इसका उपयोग करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक भोपाल में 14 हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इनमें से करीब 2 हजार ई-रिक्शा स्कूली बच्चों का परिवहन करते हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि इनमें से 95 फीसदी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है.

इन 6 रूट पर बैन रहेंगे ई-रिक्शा

ई-रिक्शा की संख्या बढ़ने के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए 6 रूट पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. इनमें रेत घाट चौक से लाल घाटी चौराहे तक यानी वीआईपी रोड पर, लाल घाटी से गांधीनगर मेन रोड पर, पॉलिटेक्निक चौराहा और आसपास, लिंक रोड नंबर एक (अपेक्स तिराहा से व्यापम चौराहा तक और लिंक रोड नंबर दो (अर्जुन नगर से सुभाष नगर तिराहे तक).

ये भी पढ़ें: MP News: आज से मांडू में शुरू हो रहा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को सिखाए जाएंगे राजनीति से लेकर रणनीति के गुर

वहीं भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, ISBT, हलालपुर, नादरा बस स्टैंड और चौक बाजार में ई-रिक्शा का संचालन होता रहेगा.

ज़रूर पढ़ें