MP में अब गांवों की बदलेगी तस्वीर, लागू होगा मास्टरप्लान, बेसिक इंफ्रा से लेकर पर्यटन और रोजगार पर होगा फोकस

MP News: ग्राम पंचायतों में मास्टरप्लान लागू करने के लिए IIT और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर यानी SPA प्लान तैयार कर रहे हैं. मुरवास और बिलकिसगंज में पायलट प्रोजेक्ट करने के बाद इसे अन्य पंचायतों में लागू किया जाएगा
Symbolic picture (AI Image)

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)

MP News: मध्य प्रदेश के जल्द गांवों की तस्वीर बदलने वाली है. राज्य की हर ग्राम पंचायत के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. प्रदेश की 23 हजार पंचायतों के लिए ये योजना बनाई जा रही है. इन ग्राम पंचायतों में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ टूरिज्म और रोजगार भी फोकस किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इन दो गांवों में पायलट प्रोजेक्ट

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में मास्टरप्लान लागू करने से पहले दो ग्राम पंचायतों में इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है. सीहोर जिले की बिलकिसगंज और विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक का मुरवास गांव शामिल है. दोनों पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं मुरवास में सिंघाड़े की खेती से रोजगार का सृजन किया जाएगा और बिलकिसगंज में पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे.

IIT और SPA बना रहे प्लान

ग्राम पंचायतों में मास्टरप्लान लागू करने के लिए IIT और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर यानी SPA प्लान तैयार कर रहे हैं. मुरवास और बिलकिसगंज में पायलट प्रोजेक्ट करने के बाद इसे अन्य पंचायतों में लागू किया जाएगा. पंचायतों का बजट कितना है? इनकम के स्त्रोत क्या हो सकते हैं? टैक्स कितना और किस प्रक्रिया के तहत लिया जाएगा, ये देखा जाएगा. इन सारे विषयों पर विश्लेषण होगा.

ये भी पढ़ें: Bhopal: ई-रिक्शा को लेकर नया ड्राफ्ट तैयार, स्कूली बच्चों को नहीं बैठा सकेंगे, इन रूट पर बैन करने की तैयारी

मास्टरप्लान के तहत इन पर रहेगा फोकस

गांव के सड़क, बिजली, इंटरनेट, सीसीटीवी, साफ-सफाई, हेल्थ एजुकेशन, हाउसिंग, इंटरटेनमेंट जैसे मुद्दों पर फोकस रहेगा. इसके साथ ही लेक फ्रंट, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ग्रे वॉटर और ड्रेनेज सिस्टम, प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर, गो-काष्ठ निर्माण जैसी का फैसिलिटी विकसित की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें