Indore में शारीरिक शोषण के बाद युवती पर धर्मांतरण का दबाव, आरोपी बोला- दोस्त से भी संबंध बनाओ नहीं तो वीडियो वायरल करेंगे
सांकेतिक तस्वीर.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में युवती का शारीरिक शोषण करने के बाद धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. शादीशुदा आरोपी सुल्तान ने पहले तो हिंदू युवती युवती को प्रेम जाल मे फंसाया फिर 7 सालों तक शारीरिक शोषण करने के बाद मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर युवती को प्रताड़ित करने लगा. इतना ही नहीं आोरपी सुल्तान ने अपने दोस्त आरिफ से भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवती पर दबाव बनाया. तंग आकर युवती ने पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
‘आरोपी की मां ने बनाया धर्मांतरण का दबाव’
पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है. युवती ने कहा कि साल 2018 में उसकी मुलाकात सुल्तान नागौरी से हुई थी. युवती ने बताया, ‘सुल्तान से परेशान होकर मैं चंडीगढ़ चली गई. जब कई सालों बाद मैं वापस लौटी तो सुल्तान ने पुराने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया. 6 जून को सुल्तान ने होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया. आरोपी की मां भी धर्मांतरण का दबाव बनाने लगी. इतना ही नहीं विरोध करने पर सुल्तान अपने दोस्त आरिफ खान से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा.’
BJP नेता पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप
पीड़िता ने भाजपा नेता पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र 5 का भाजपा का मंडल अध्यक्ष अमित रघुवंशी आरोपियों को संरक्षण दे रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पर अमित रघुवंशी ने धमकी दी. हालांकि भाजपा मंडल अध्यक्ष के दबाव के बावजूद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में दुकान बंद होने के बाद भी रातभर बिकती है शराब! शटर के नीचे से युवक ने ली बोतल, Video