Tejas Express: इंदौर से मुंबई के बीच कल से चलेगी तेजस एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल, किराया और रूट की एक-एक जानकारी
तेजस एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)
Tejas Express: इंदौर से मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब और ज्यादा आरामदायक होने वाला है. देश की आर्थिक राजधानी तक पहुंच और आसान हो जाएगी, इसके साथ ही एक और विकल्प मिल जाएगा. दोनों शहरों के बीच बुधवार यानी 23 जुलाई से तेजस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. ये ट्रेन 23 जुलाई से 30 अगस्त तक चलाई जाएगी.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी
तेजस एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो पूरी तरह वातानुकूलित है. ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी. इंदौर जंक्शन से ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. ये ट्रेन 812 किमी की दूरी 14 घंटे और 10 मिनट में पूरा करेगी.
For the convenience of passengers and to meet the travel demand, WR will run a Superfast Tejas Special Trains between Mumbai Central and Indore.
— Western Railway (@WesternRly) July 20, 2025
The booking for Train Nos. 09085 and 09086 will open on 21.07.2025 at all PRS counters and on the IRCTC website.#WRUpdates pic.twitter.com/9qWZG0oMPS
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 23 जुलाई को तेजस एक्सप्रेस रात 11.20 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी. वोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन होते हुए 24 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे इंदौर पहुंचेगी. वहीं ये ट्रेन इंदौर जंक्शन से 24 जुलाई की शाम 5 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी. उज्जैन जंक्शन, रतलाम, दाहोद, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वापी, वोरीवली होते हुए 25 जुलाई की सुबह 7 बजे ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
कितना होगा किराया?
तेजस एक मॉडर्न ट्रेन है. इंदौर से मुंबई तक का 3AC टियर का किराया एक हजार 805 रुपये है. वहीं 2AC टियर का किराया दो हजार 430 रुपये है. वहीं फर्स्ट एसी के किराए की बात करें तो ये तीन हजार 800 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Bhopal: डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग, 2 लाख घरों का किया सर्वे, जमीनी स्तर पर 44 टीम तैनात
ट्रेन में क्या-क्या सुविधा मिलेगी?
तेजस एक्सप्रेस भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन है. ये ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इसकी अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रति घंटे है. फुल एसी कोच होंगे. हर सीट के पास LED स्क्रीन होगी. फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. आरामदायक सीट होंगी. वहीं शौचालयों को आधुनिक बनाया गया है, बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है ताकि पानी की खपत कम हो.