MP News: अजब एमपी का गजब मामला! 10 साल पहले मर चुके लोगों पर थाने में दर्ज की गई शिकायत, जानें पूरा मामला

MP News: विदिशा जिले के गंजबसौदा के बरेठ गांव में प्रजापति और गुर्जर समाज के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की, शिकायत में जिन दो लोगों का नाम दर्ज किया गया, वे 8 और 10 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं
Representational image (AI image)

सांकेतिक तस्वीर (एआई तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा से अजब-गजब मामला सामने आया है. एक हरकत ने पूरी पुलिस सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत 8 तो दूसरे की 10 साल पहले हो चुकी है. जब इस मामले की सुनवाई स्थानीय स्तर पर नहीं हुई तो फरियादी जिला मुख्यालय पहुंचा और एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे से न्याय की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

विदिशा जिले के गंजबसौदा के बरेठ गांव में प्रजापति और गुर्जर समाज के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की, शिकायत में जिन दो लोगों का नाम दर्ज किया गया, वे 8 और 10 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अब इस मामले को लेकर फरियादी राज कुमार शर्मा ने एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे से शिकायत की है.

‘किसी ने हमारी बात नहीं सुनी’

फरियादी राज कुमार शर्मा ने बताया कि जिन दो लोगों पर FIR की गई है, वे कई साल पहले मर चुके हैं. हमने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. इसी वजह से जिला मुख्यालय जाकर एडिशनल एसपी से शिकायत की है. अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: विक्रम यूनिवर्सिटी का बदलेगा नाम, उज्जैन-ग्वालियर व्यापार मेले को मिलेगी 50 % छूट, कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

‘मृत व्यक्तियों पर FIR दर्ज होना गंभीर मामला’

विदिशा जिले में पदस्थ प्रशांत चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 17 जुलाई बरेठ गांव में दोनों पक्ष में विवाद हुआ. इस मामले में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. शिकायत में दर्ज दो नामों को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने आगे कहा कि मृत व्यक्तियों पर FIR दर्ज होना गंभीर मामला है. संबंधित अधिकारियों को दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है और उचित एवं सही दिशा में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें