कांग्रेस का नव संकल्प शिविर, जीतू पटवारी बोले- सरकार को OBC आरक्षण लागू करना होगा, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से अचंभित हूं

MP News: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरा यह मानना है यदि आप किसी संवैधानिक पद पर बैठे हैं, तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होना चाहिए. कई बार लोग अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे कदम उठाते हैं
Supriya Shrinet and Jeetu Patwari (file photo)

सुप्रिया श्रीनेत और जीतू पटवारी (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. प्रदेश भर के विधायकों को प्रशिक्षित किया गया. मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का आखिरी दिन था. ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, अजय माकन, AICC की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुईं. मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम सभी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से अचंभित हैं.

‘सरकार के अहंकार सें लड़ रहे हैं’

मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुझे नहीं लगता मैंने कोई प्रशिक्षण दिया है. कांग्रेस के विधायकों, वरिष्ठ नेता को कार्यकर्ता ने मौजूदा सरकार से बड़ी मुखरता के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार के अहंकार सें लड़ रहे हैं. जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं. जितनी निष्ठा सें हमारे नेता और कार्यकर्ता जमीनी स्तर कि राजनीति कर रहे हैं, उतनी ही मुखरता से उनको सोशल मीडिया पर भी नेरेटिव बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि एक्टिव रहना चाहिये और जितनी बात सोशल मिडिया पर उठेगी, उतना ही जनता का फायदा होगा. कांग्रेस को सफलता मिलेगी.

‘हम सभी अचंभिच हैं’

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेरा यह मानना है यदि आप किसी संवैधानिक पद पर बैठे हैं, तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होना चाहिए. कई बार लोग अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ऐसे कदम उठाते हैं. हम सभी इस्तीफा से अचंभित हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी का बड़ा बेरुखा सा ट्वीट भी आया है, लेकिन इस पूरी चीज में कहीं और भी पढ़ते हैं जो आगे खुलेंगे.

‘भविष्य के लिए योजना तैयार की है’

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब संगठन सृजन की बात कर रही है तो विधायक से लेकर जमीनी कार्यकर्ता तक सभी की ट्रेनिंग पर फोकस है. वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से लेकर तहसील का सबसे छोटा कार्यालय है, रेवेन्यू डिपार्टमेंट का सब में भ्रष्टाचार है. यह सभी प्रदेश को लूट रहे हैं. इस 2 दिन के शिविर में हमने कांग्रेस के अच्छे भविष्य के लिए योजना तैयार की है और कार्य योजना तैयार की है जिसमें आम जनता की आवाज कांग्रेस कैसे बने.

ये भी पढ़ें: MP News: अजब एमपी का गजब मामला! 10 साल पहले मर चुके लोगों पर थाने में दर्ज की गई शिकायत, जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि ओबीसी आरक्षण सरकार को लागू करना होगा. हम इसके लिए कांग्रेस का तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा. इन सभी तमाम चीजों को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने अंदर दृढ़ संकल्प लिया है.

ज़रूर पढ़ें