MP News: इंदौर से बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकी आकाशदीप सिंह गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर से पकड़ा गया आतंकी आकाशदीप बज
MP News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेआई से जुड़े एक आतंकी आकाशदीप सिंह ‘बज’ को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी आकाशदीप अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के थाना किला लाल सिंह पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्स के केस के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है.
‘हमले में भूमिका की जांच कर रहे है’
पुलिस उपायुक्त स्पेशल सेल अमित कौशिक ने बताया कि पंजबा के अमृतसर का रहने वाला आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ बज को मंगलवार यानी 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया. ये कार्रवाई शस्त्र अधिनियम के तहत की गई. हम हमले में उसकी भूमिका की जांच कर रहे हैं. कौशिक ने आगे बताया कि आकाशदीप उर्फ बज प्रतिबंधित आतंकवादी ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है. उसने बटाला में हुए ग्रेनेड हमले में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है.
7 अप्रैल को बटाला में हुआ था ग्रेनेड हमला
पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में स्थित थाना किला लाल सिंह पर 7 अप्रैल 2025 को ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस हमले की जिम्मेदार आंतकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने ली थी. इसके साथ ही दिल्ली में इसी तरह के हमले की धमकी दी थी.
दिल्ली पुलिस को जैसे ही इस हमले में आकाशदीप के शामिल होने की जानकारी मिली तो जांच तेज कर दी गई. इनपुट के आधार पर उसकी पहली लोकेशन गुजरात मिली लेकिन वहां उसे पकड़ा ना जा सका. इसके गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बज मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे 22 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Bhopal: लव जिहाद के बाद ड्रग्स जिहाद का खुलासा! ड्रग्स की लत लगाकर लड़कियों का शोषण, आपत्तिजनक वीडियो आए सामने
आकाशदीप ने कबूला जुर्म
आतंकी आकाशदीप उर्फ बज पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. उसकी उम्र मात्र 22 साल है और 11वीं तक पढ़ाई की है. मध्य प्रदेश के इंदौर में रहकर वह कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन ऑपरेटर का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि आकाशदीप ने कबूल किया है कि वह विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैंडलर के संपर्क में था, जो सोशल मीडिया के माध्यम से उसे निर्देश देता था.