MP News: इंदौर में लाठी-डंडों और चप्पलों से SI की पिटाई, शादीशुदा महिला से थे संबंध, प्रेमिका के ससुर और महिलाओं ने मिलकर पीटा

महिला के सास-ससुर का आरोप है कि SI ने बेटे का घर बर्बाद कर दिया है. SI के कारण बहू हमारा घर छोड़कर अलग रह रही है. विरोध करने पर SI पुलिस का रौब दिखाकर डराता-धमकाता था.
In Indore, the SI who had come to meet his married girlfriend was beaten up badly by the woman's family members.

इंदौर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे SI को महिला के घरवालों ने जमकर पीटा.

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक SI की लाठी-डंडों, झाड़ू और चप्पलों से जमकर पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि SI सुरेश बुनकर का शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे महिला के ससुराल वाले नाराज थे. SI बुधवार रात खजराना इलाके में महिला से मिलने पहुंचा था. तभी मौके पर महिला के घरवाले और ससुर भी पहुंच गए और SI की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला खजराना इलाके का है. जहां SI सुरेश बुनकर का एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि महिला पिछले 2 महीने से अपने पति से अलग होकर रह रही थी. बुधवार रात को SI अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. वहीं SI के आने की खबर महिला के घरवालों और ससुराल वालों को लग गई और वो भी मौके पर पहुंच गए. SI को रंगेहाथों महिला के साथ पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए महिला के घरवालों ने SI को पकड़कर पेड़ में बांध दिया. महिला की मां, सास-ससुर और घर की अन्य महिलाओं ने SI की जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिला के परिवार वाले SI को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं.

महिला के सास-ससुर का आरोप है कि SI ने बेटे का घर बर्बाद कर दिया है. SI के कारण बहू हमारा घर छोड़कर अलग रह रही है. विरोध करने पर SI पुलिस का रौब दिखाकर डराता-धमकाता था.

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में मिला

वहीं SI के पिटाई की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और SI सुरेश बुनकर को आरोपियों से मुक्त करवाया. पुलिस ने महिला के सास- ससुर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें