Gwalior: हरी घास लेकर JU रजिस्ट्रार के पास पहुंचे हॉस्टल के स्टूडेंट्स, कहा- खराब खाने से अच्छा है कि इसी की रोटी बनवाकर दे दो

छात्रों ने बताया कि पिछले कई बार उन्होंने इस मामले की जानकारी वार्डन से लेकर विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Students reached Jiwaji University hostel with grass to complain about bad food.

जीवाजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खराब खाने की शिकायत करने के लिए छात्र घास लेकर पहुंचे.

Gwalior News: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय कैंपस में बनी हॉस्टलों की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है. जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित आर्यभट्ट हॉस्टल के छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. वे अपने साथ हरी घास लेकर गए. उनका कहना है कि हॉस्टल में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता इतनी खराब है कि उससे अच्छा तो वह घास की रोटी खाने के लिए तैयार हैं. जिसके लिए छात्रों ने कुल सचिव को हरी घास भी भेंट की और कहा कि इसी घास की रोटियां दी जाए जिससे उनका पेट भर सके.

कुल सचिव हैरान हो गए

कुल सचिव के दफ्तर पहुंचे छात्रों ने जब कुल सचिव को हरी घास थमाई तो वह भी हैरान हो गए. उन्होंने छात्रों से ज्ञापन लेते हुए उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. हॉस्टल मे रहने वाले छात्रों का कहना है कि न तो छात्रावास में उन्हें ढंग का खाना मिल रहा है और न ही पेयजल और अन्य सुविधाएं हैं. पंखे खराब हैं गंदगी का अंबार है और हॉस्टल तक पहुंचने वाला मार्ग भी खराब है.

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

छात्रों ने बताया कि पिछले कई बार उन्होंने इस मामले की जानकारी वार्डन से लेकर विश्वविद्यालय के कई अधिकारियों को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना हैं कि खाने की गुणवत्ता तो इतनी खराब है कि उन्हें बाहर से लाकर खाना खाना पड़ता है जबकि खाने के एवज में अच्छी खासी रकम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनसे जमा कराई जाती है. हॉस्टल के छात्रों के समर्थन में यहां एनएसयूआई के छात्र नेता भी पहुंचे और उन्होंने भी विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: आचारपुरा में औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास, CM मोहन यादव बोले- रोजगार परक उद्योग करने पर मिलेंगे 5 हजार

ज़रूर पढ़ें