भोपाल ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासा, यासीन राजस्थान से लाता था MD Drugs, पंजाब-मुंबई तक फैला रखा है नेटवर्क
आरोपी यासीन अहमद और शावर अहमद (फाइल फोटो)
Drugs Jihad: ड्रग्स जिहाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी यासीन सड़क मार्ग से एमडी ड्रग्स मध्य प्रदेश लेकर आता था. राजधानी भोपाल के अलग-अलग पब, लाऊंज और दूसरों जगहों पर अपने भरोसेमंद कस्टमर्स को पहुंचाता था. डिलीवरी देने के लिए कई बार लड़कियों को भेजा जाता था ताकि किसी को शक ना हो. इस काम के बदले में डिलीवरी करने वाली लड़कियों को फ्री सैंपल दिए जाते थे.
पुराने भोपाल में निकाला गया जुलूस
ड्रग्स जिहाद मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने यासीन अहमद उर्फ मछली को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही यासीन के चाचा शाहवर को भी गिरफ्तार किया गया है. शाहवर की रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. शुक्रवार यानी 25 जुलाई को पुलिस ने तलैया पुलिस थाने से बुधवारा तक आरोपी शाहवर का जुलूस निकाला. वहीं आरोपी यासीन को लेकर पुलिस राजस्थान गई है. पंजाब के ड्रग तस्करों से भी कनेक्शन मिला है.
यासीन के मोबाइल में इंफ्ल्युएंसर का वीडियो मिला
जब पुलिस ने आरोपी यासीन के मोबाइल की जांच की तो उससे फेमस सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर गौरव चौहान के वीडियो मिले. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरव मुंबई से भोपाल आकर पार्टी अटैंड की थी. इसके बाद यासीन, इंफ्ल्युएंसर को हथाईखेड़ा स्थित फार्महाउस लेकर भी गया था.
क्या है पूरा मामला?
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा पुलिस थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Indore News: बब्बर खालसा के आतंकी को किराये पर घर देने वाला मकान मालिक गिरफ्तार, क्रेन संचालक के खिलाफ भी FIR
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब डांस और पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.