Durg: नशे में धुत युवकों ने SDM की कार को मारी टक्कर, देर रात की धक्का-मुक्की और मारपीट, पुलिस ने लिया एक्शन

Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे में धुत युवकों ने पहले SDM की गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद धक्का-मुक्की और मारपीट की. अब इस केस में पुलिस ने एक्शन लिया है.
durg

तीन आरोपी गिरफ्तार

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत तीन कार सवार युवकों ने SDM हितेश पिस्दा की गाड़ी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं उनके साथ धुक्का-मुक्की, मारपीट और बद्तमीजी भी की. पूरे मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवकों को कोर्ट में पेश कर 8 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है.

जानें पूरा मामला

मामला दुर्ग जिले के पोटिया चौक का है. यहां गुरुवार रात एक तीन कार सवार युवकों ने SDM हितेश पिस्दा के साथ बदतमीजी और धक्का-मुक्की की. घटना रात करीब 9 बजे की है. इन युवकों ने पहले SDM की कार को टक्कर मारी और फिर विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए.

जानकारी के मुताबिक SDM हितेश पिस्दा अपनी कार से जा रहे थे. इस दौरान पोटिया चौक पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जब SDM ने इसका विरोध किया तो कार में सवार तीन युवक राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव उनके साथ उलझ पड़े.

SDM के साथ अभद्रता

बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने SDM के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. विवाद के दौरान तीनों युवकों ने खुद को BJP कार्यकर्ता बताकर SDM को धमकाने की कोशिश की. इसके बाद भी जब SDM ने उनका डटकर विरोध किया, तो आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की की. SDM ने तुरंत इसकी सूचना पद्मनाभपुर थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में गजब का गड़बड़ घोटाला! पर्चियों में जोड़ी महंगी दवा, 9 महीने में कर दिए 1.5 करोड़ पार

पुलिस ने लिया एक्शन

शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी अपनी टीम और गश्ती दल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं, SDM की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कुछ ही समय में तीनों आरोपियों राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव को धर दबोचा. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया.

ज़रूर पढ़ें