Shivpuri: भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा! पिटाई के बाद युवक के सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी
भाजपा नेताओं की मौजूदगी में युवक को सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई.
Input: कपिल मिश्रा
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में युवक के सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई. पूरी घटना शनिवार को बैराड़ थाने के सामने हुई. बताया जा रहा है कि विवाद खत्म करवाने के लिए भाजपा नेता पहुंचे थे. इसके बाद युवक के सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाने का फैसला लिया गया. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश | शिवपुरी में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालीबानी सजा! पिटाई के बाद युवक के सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी#MadhyaPradesh #Shivpuri #ViralVideo #BJP pic.twitter.com/pJ683TCyBQ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 27, 2025
झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे भाजपा नेता
पूरा मामला बैराड़ कस्बे कस्बे का है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी सार्थक और कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था. इसके बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा मारपीट की थी. उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा. हालात ये बने कि झगड़े काे सुलझाने के लिए पूर्व विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता समेत कई राजनेताओं और समाज सेवियों को इकट्ठा होना पड़ा. सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा. अंत में सार्थक ने दोनों के जूते उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया.
युवक बोला- मुझे कुछ नहीं कहना है
इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता, मैं खुश हूं किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया. पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे, इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे. उन्होंने बताया कि मेरे सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई. बैराड़ टीआई रविशंकर कौशल ने इस तरह के किसी भी घटना से इनकार किया है. वहीं पवन गुप्ता ने फोन स्विच ऑफ कर लिया था. कुलदीप के भाई छोटू रावत ने इसे घर का मामला बताते हुए कहा कि वीडियो को किसी ने एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर डाला है.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: ‘अक्टूबर में भोपाल मेट्रा का शुभारंभ करेंगे PM मोदी’, CM मोहन यादव ने कहा- सपना पूरा होने जा रहा है