Indore: कैलाश विजयवर्गीय की ‘लंच पॉलिटिक्स’, सांसद-मंत्री, महापौर पहुंचे; नहीं आए ये तीन नेता

बताया जा रहा है पार्टी के शीर्ष संगठनात्मक आदेश पर इस लंच का आयोजन किया गया है. इस लंच पार्टी के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक नेताओं के बीच चर्चा हुई.
A lunch party was organised at the residence of Kailash Vijayvargiya.

कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर लंच पार्टी का आयोजन किया गया.

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने निवास पर रविवार को लंच पार्टी का आयोजन किया. इसमें विधायक, सांसद, मंत्री समेत संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हुए. बताया जा रहा है पार्टी के शीर्ष संगठनात्मक आदेश पर इस लंच का आयोजन किया गया है. इस लंच पार्टी के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक नेताओं के बीच चर्चा हुई. विजयवर्गीय ने नेताओं से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

महौपौर से लेकर मंत्री तक लंच पार्टी में पहुंचे

कैलाश विजयवर्गीय की लंच पार्टी में पहुंचने वालों में मंत्री तुलसी तुलसी सिलावट, सांसद, शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा और गोलू शुक्ला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मैजूद थे. इसके अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी विजयवर्गीय के आवास पर पहुंचे.

सुमित्रा महाजन की गैर मौजूदगी रही चर्चा का विषय

हालांकि कुछ नेताओं के लंच पार्टी में ना पहुंचना चर्चा का विषय भी बना. कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर विधायक मालिनी गौड़, देपालपुर विधायक मनोज पटेल, महू विधायक उषा ठाकुर नहीं पहुंचे. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा सुमित्रा महाजन के ना पहुंचने पर हुई.

वहीं अचानक कैलाश विजयवर्गीय के घर नेताओं के लंच पार्टी में पहुंचने पर सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें: MP Rain: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में रेड और 18 में ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी

ज़रूर पढ़ें