MP Assembly Monsoon Session: विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, पहले दिन कांग्रेस ने ‘गिरगिट’ लेकर किया प्रदर्शन

MP Assembly Monsoon Session LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया.
mp_vidhan_sabha

एमपी विधानसभा मानसून सत्र

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो गया है. पहले दिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायकों ने OBC आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को सरकार को घेरा.

गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता प्रतीकात्मक रूप से गिरगिरट लेकर विधानसभा पहुंचे. सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर OBC आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि OBC वर्ग से सरकार बनाने के लिए बीजेपी वोट मांग रही है और OBC वर्ग की पीठ में छुरा घोंप रही है. युवाओं से भर्ती के नाम पर छलावा हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें