राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का पोस्टर रिलीज, ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ जल्द ही पर्दे पर नजर आएगी, इंदौर में होगी 80 % शूटिंग
राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म का पोस्टर रिलीज
Honeymoon In Shillong(Raja Raghuvanshi): इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार से संपर्क किया था. फिल्म को लेकर डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से मुलाकात की थी. दोनों के बीच हुई चर्चा के बाद राजा रघुवंशी के ऊपर फिल्म बनाने को लेकर सहमति बनी.
राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर पोस्टर सामने आया
इंदौर कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बन रही फिल्म का पोस्टर सामने आया है. इसमें वर्षा टीवी एंड फिल्म प्रोडक्शन मुंबई बैनर का लिखा हुआ है. फिल्म का नाम Honeymoon In Shillong(Raja Raghuwanshi) रखा गया है. पोस्टर में फिल्म डायरेक्टर का नाम एसपी निम्बावत, प्रोड्यूसर का नाम ए.आर सर और कास्टिंग डायरेक्टर का नाम आकाश शर्मा है.
राजा के परिवार से 6 डायरेक्टर ने संपर्क किया था
बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी पर फिल्म बनाने को लेकर 6 डायरेक्टर्स ने संपर्क किया था. सभी ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई थी. लेकिन राजा के परिवार को डायरेक्टर एसपी निम्बावत की स्क्रिप्ट अच्छी लगी और फिर फिल्म बनाने को लेकर सहमति बनी.
शुरू में फिल्म हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी और फिर बाद में भारत की अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की 80 परसेंट शूटिंग इंदौर में होगी, जबकि 20 परसेंट शूटिंग शिलॉन्ग में की जाएगी.
आमिर खान भी फिल्म बनाने को लेकर कर रहे प्लानिंग
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म निर्माता और अभिनेता आमिर खान भी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. आमिर खान हत्याकांड से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि इसको लेकर आमिर खान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बाद फिलहाल आमिर खान का पूरा फोकस महाभारत पर है.
ये भी पढे़ं: कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से थरूर-मनीष तिवारी को रखा दूर, पार्टी के फैसले पर कमलनाथ का आया बयान