MP Assembly Monsoon Session: सदन में अनुपूरक बजट पारित, विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का छठवां दिन
MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र बुधवार को तीसरा दिन है. सदन में बुधवार को 4 संशोधन विधेयक पेश किए गए. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्टांप मप्र संशोधन विधेयक, रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक और भारतीय स्टांप मप्र द्वितीय संशोधन विधेयक पेश किया गया था. जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर लिया गया है.
वित्त मंत्री ने मंगलवार को पेश किया था बजट
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी. इस बजट में पुलिस विभाग, कानून व्यवस्था, नगरीय विकास, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है.