Indore News: ‘लव जिहाद’ फंडिंग का मास्टरमाइंड कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी गिरफ्तार, नेपाल भागने के फिराक में था
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी (फाइल फोटो)
Indore News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लव जिहाद मामले में फंडिंग के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक कादरी को जम्मू-कश्मीर से इंदौर लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अनवर कादरी नेपाल भागने के फिराक में था. पुलिस को भी जानकारी के अनुसार कादरी सिक्किम, दिल्ली और महाराष्ट्र में छुपा हुआ था.
अनवर कादरी पर 20 हजार का इनाम
पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के मामले में फंडिंग करने का आरोप है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पहले 10 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया. पुलिस की टीम कादरी की गिरफ्तारी के लिए देश के अलग अलग राज्यों में लगी रही. कादरी के साथ बहुत सारे एसोसिएट्स मिले हुए हैं, जिनके द्वारा संगठित अपराध किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 330, 62, 249 और 111 का इजाफा किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कादरी को अवैध तरीके से फंडिंग की जा रही है, जिसमें नजदीकी लोग और व्यावसायिक साझेदार शामिल है। इसके कई संकेत सामने आए है, जिन तक पुलिस पहुंच रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी को जाएगी.
बेटी को दिल्ली से किया गया था गिरफ्तार
कादरी की मदद के आरोप में पुलिस ने उसकी बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसके पास से बहुत जानकारी मिली है, जिसके आधार पर ही केस में धाराएं बढ़ाई गई है। 2 से 4 दिनों में कुछ और गिरफ्तारी होने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं. जम्मू कश्मीर से कादरी का वेपन लाइसेंस बना था जो सस्पेंड हुआ है, वहां से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. कादरी के देश छोड़कर कर भागने के आशंका के चलते पुलिस द्वारा एमएचए से भी संपर्क साधा गया है.
कादरी के 3 बैंक अकाउंट मिले हैं, एक एक्सिस बैंक, एक एसबीआई और एक फिशरीज फर्म का है. इसमें 4 से 5 पार्टनर हैं, उसके तार भी जोड़े जा रहे हैं. कादरी को विदेश से फंडिंग होने की भी जानकारी निकाली जा रही है. कौन व्यक्ति उसका टिकट करने, मूव करने, कौन रुकने में सहयोग कर रहा है उनकी जानकारी होने का दावा भी पुलिस कर रही है. आयशा लगातार अपने पिता के संपर्क में थी, वह किसी और का मोबाइल और सिम इस्तेमाल कर रही थी, उसमें दस्तावेज किसी और का लगाकर सिम लिया गया था.
लाखों रुपये की फंडिंग की
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप है. अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वही, लव जिहाद में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.