MP News: इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 6 लोग घायल
सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार रात कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना सिमरोल के पास कटी घाटी के पास चोरल और ग्वालू के बीच हुई. घायलों को महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर हुआ हादसा
DSP उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसा इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर सिमरोल पुलिस थाना क्षेत्र के कटी घाटी इलाके में हुआ. उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. कांवड़ियों के ग्रुप में शामिल आदर्श राठौर (25 साल) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि वहीं 6 अन्य कांवड़ियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
सभी कांवड़ यात्री इंदौर के राज नगर और नगीन नगर के रहने वाले हैं. कांवड़िए ओंकारेश्वर से इंदौर होते हुए उज्जैन जा रहे थे. चौधरी ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (Intensive Care Unit) में रखा गया है. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.