‘भारत और हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की गई’, मालेगांव ब्लास्ट पर वीडी शर्मा का बयान

वीडी शर्मा ने कहा किसाध्वी प्रज्ञा को जो प्रताड़ना दी है. कांग्रेस अब उसका जवाब दे. दिग्विजय सिंह ने किस तरह से प्रताड़ित किया और कितने प्रहार किए. एक कम्यूनिटी को बदनाम करने को कोशिश की
VD Sharma(File Photo)

वीडी शर्मा(File Photo)

VD Sharma On Malegaon Blast: मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट के फैसले के बाद मध्य प्रदेश BJP के पूर्व अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘भगवा आतंकवाद का झूठा प्रचार और झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की गई. भारत और हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की गई. NIA की कोर्ट ने उन सभी लोगों को आज जवाब दे दिया.’

‘दिग्विजय सिंह ने सोनिया और राहुल को खुश करने के लिए झूठे आरोप लगाए’

वीडी शर्मा ने आगे कहा, ‘आज NIA कोर्ट का फाइनल फैसला आया है. फैसले में मालेगांव के निर्दोष लोगों को बरी कर दिया गया. दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को खुश करने के लिए दिग्विजय सिंह ने भगवा आतंकवाद की झूठी कहानी रची. हिंदुत्व को बदनाम किया. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के एक परिवार को खुश करने के लिए जो झूठा प्रचार किया था, NIA की कोर्ट ने उसका जवाब दिया है.

लेकिन साध्वी प्रज्ञा को जो प्रताड़ना दी है. कांग्रेस अब उसका जवाब दे. दिग्विजय सिंह ने किस तरह से प्रताड़ित किया और कितने प्रहार किए. एक कम्यूनिटी को बदनाम करने को कोशिश की. गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि हिंदुत्व की प्रेरणा लेने वाला कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है. हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है, ये आज भी साबित हो गया.’

इमरान प्रतापगढ़ी बोले- ये फैसला है, इंसाफ नहीं

मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘ ये फैसला आश्चर्यजनक है. ये फैसला है, इंसाफ नहीं है. जो लोग इस जघन्य आतंकवादी घटना में मारी गईं, उनकी रूहें तड़प रही हैं. मौजूदा सरकार ने NIA की पैरवी को कमजोर किया है. मुझे उम्मीद है कि NIA बिना किसी सरकारी दबाव के बड़ी अदालत में जाएगी और दोषियों को सजा दिलवाएगी, तभी शायद मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी.’

वहीं NIA कोर्ट का फैसला आने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने हिंदू आतंकवाद की बात कभी नहीं कही. ना हिंदू आतंकवाद होता है, ना इस्लामिक आतंकवाद होता है.हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हर धर्म प्रेम और अहिंसा का रूप है. केवल कुछ लोग होते हैं जो कि धर्म को नफरत की तरह इस्तेमाल करते हैं. वही लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं.’

ये भी पढ़ें: ‘Malegaon blast case में सरकार को जाना चाहिए SC’, NIA कोर्ट के फैसले पर आरिफ मसूद का बयान

ज़रूर पढ़ें