“ट्रंप ने सही कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था ‘बीमार’ है…”, ये क्या बोल गए राहुल गांधी?

अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति पर भी तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा कि एक तरफ अमेरिका हमें 'गाली' दे रहा है, तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है
Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi.

राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Indian Economy: आपने अक्सर सुना होगा कि ‘अर्थव्यवस्था’ किसी भी देश की रीढ़ होती है. अगर ये मजबूत है, तो देश खुशहाल, वरना सब डांवाडोल. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था एक ‘डेड इकोनॉमी’ है. इतना ही नहीं, अब ट्रंप के बयान का राहुल गांधी ने समर्थन कर दिया है.

ट्रंप का ‘शॉट’ और राहुल गांधी का पलटवार

ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भला चुप कैसे रहते? उन्होंने तुरंत इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा, “मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सच्चाई बयान की है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर बाकी सबको पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है.” राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बीमार’ है और बीजेपी ने इसे अडानी की मदद करने के लिए बर्बाद कर दिया है.

क्या पीएम मोदी सिर्फ अडानी के लिए काम करते हैं?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी केवल अडानी के लिए काम करते हैं. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी कर दी कि भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड डील होगी और पीएम मोदी वही करेंगे जो ट्रंप उनसे कहेंगे. राहुल गांधी के मुताबिक, आज भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि सरकार ने हमारी आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति को पूरी तरह से चौपट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई हमले से लेकर मालेगांव ब्लास्ट तक…ध्वस्त हुई कांग्रेस की ‘भगवा आतंकवाद’ वाली फर्जी थ्योरी

विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति पर भी तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा कि एक तरफ अमेरिका हमें ‘गाली’ दे रहा है, तो दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है. उन्होंने ये भी पूछा कि जब भारत दुनिया भर में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजता है, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा क्यों नहीं करता? राहुल गांधी ने इस स्थिति को ‘पूरी तरह से भ्रम’ बताया. उन्होंने ट्रंप और पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख की मुलाकात का भी जिक्र किया, जब ट्रंप ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ी सफलता मिली है.

सवाल, सवाल और बस सवाल…

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा कि वो उनके किसी भी बयान का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. उन्होंने ट्रंप के 30-32 बार युद्धविराम के दावों, पांच भारतीय विमानों के गिराए जाने की बात और 25% टैरिफ लगाने की बात का जिक्र करते हुए पूछा, “प्रधानमंत्री मोदी इसका जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं? असली वजह क्या है? उनके हाथ में नियंत्रण किसके हाथ में है?”

ज़रूर पढ़ें