MP Assembly Monsoon Session: विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित

MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद कार्यवाही को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
assembly

एमपी विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन

MP Assembly Monsoon Session LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. आज 1 अगस्त को सत्र के पांचवे दिन सदन में सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी. आज 12 ध्यानाकर्षण पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायक चर्चा करेंगे. BJP विधायक भूपेंद्र सिंह सरकारी भूमि पर कब्जा, भोज विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अयोग्य व्यक्ति की नियुक्ति सहित कई मुद्दों को लेकर ध्यानाकर्षण पर चर्चा करेंगे. वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एंबुलेंस सर्विस और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे जल जीवन मिशन के मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण पर सरकार से सवाल पूछेंगे. इसके अलावा प्रदेश में कम होते भू-जल को लेकर भी चर्चा होगी.

ज़रूर पढ़ें