कब होंगे लाडली बहना योजना के नए रजिस्ट्रेशन, कब बढ़ेंगे पैसे? विधानसभा में MP सरकार ने दिया ये जवाब
लाडली बहना योजना
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. प्रदेश में लाडली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन और इस योजना की राशि को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. अब यह सवाल विधानसभा में उठा है. जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने लाडली बहना योजना की राशि 3000 रुपए करने और इस योजना का लाभ पाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए करने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. पढ़ें पूरा अपडेट-
कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल
जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर विधानसभा मानसून सत्र में सवाल उठाया था. उन्होंने पूछा था कि क्या बिना निर्देश के अतिरिक्त राशि दी जा रही है? साथ ही यह भी पूछा कि जिन बहनों के नाम काटे गए या काटे जा रहे हैं उन्हें सूचना नहीं दी जा रही और हर महीने की तय 10 तारीख को भुगतान नहीं हो रहा. विधायक पंकज उपाध्याय ने योजना की लाभार्थियों की संख्या और हर महीने भुगतान की गई कुल राशि की जानकारी मांगी. इसके अलावा उन्होंने 2023 से जून 2025 तक विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि का ब्योरा भी पूछा.
मंत्री निर्मला भूरिया ने दिया जवाब
इन सवालों का जवाब देते हुए सदन में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. जून में इंदौर में इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने 10 जून 2023 को रीवा में 3000 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया.
अभी नहीं कोई प्रस्ताव विचाराधीन
उन्होंने बताया कि राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन न होने के कारण नए रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहे. जिनके नाम काटे गए हैं, उन्हें सूचना दी जा रही है. सरकार ने 20 जुलाई 2023 से हर महीने की 10 तारीख को भुगतान के निर्देश दिए हैं, लेकिन सुविधा के अनुसार यह तारीख आगे-पीछे हो सकती है. लाभार्थियों को नियमित रूप से मासिक भुगतान किया जा रहा है. लाभार्थियों की संख्या, भुगतान की गई कुल राशि और अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है.
इस बार खाते में आएंगे 1500 रुपए
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बार उनके अकाउंट में 1500 रुपए आने वाले हैं. दरअसल, लाडली बहना योजना की 28 वीं किस्त के 1250 रुपए खाते में जमा किए जाएंगे. इसके अलावा राखी के त्योहार को देखते हुए 250 रुपए एक्स्ट्रा भी लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. ऐसे में इस बार यह राशि बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी.
दिवाली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए
CM मोहन यादव ने एलान किया था कि राज्य सरकार दीवाली के बाद भाई दूज से प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपए देगी.