Gwalior: पिकनिक मनाने आए 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ सामूहिक दुष्कृत्य, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
सांकेतिक तस्वीर.
Gwalior News: ग्वालियर में वटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए 15 साल के नाबालिग लड़के के साथ सामूहिक दुष्कृत्य की सनसनीखेज घटना हुई है. महाराजपुरा निवासी नाबालिग लड़के से मोहल्ले के ही तीन युवकों ने वटरफॉल में सामूहिक दुष्कृत्य किया. आरोपियों ने घटना के दौरान नाबालिग का वीडियो भी बनाया. लड़के ने परिवार के साथ थाने में शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और दुष्कृत्य का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी
ग्वालियर शहर के महाराजपुरा इलाके में रहने वाला 15 साल का नाबालिक लड़का दोपहर तिघरा के जंगल में बिठौली वटरफॉल पर गया था. पिकनिक मनाने के दौरान लड़के को महाराजपुरा में रहने वाले तीन लड़के मिले. इस दौरान तीनों ने उसे पकड़ लिया और डरा धमकाकर वॉटरफॉल के पास जंगल में ले गए. जहां बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ दुष्कृत्य किया. इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल में पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली.
तीनों ने दुष्कृत करने के बाद नाबालिक लड़के को जान से मारने की धमकी देखकर छोड़ दिया. आरोपियों ने नाबालिक को धमकाया कि अगर उसने किसी से जिक्र किया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. डरा सहमा नाबालिक लड़का अपने घर पहुंचा और फिर उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई. परिवार वाले नाबालिक को महाराजपुरा थाने लेकर पहुंचे जहां से पुलिस ने घटना स्थल से संबंधित थाने तिघरा थानां भेज दिया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
नाबालिक लड़के ने तिघरा थाने में शिकायती आवेदन दिया जिसके आधार पर पुलिस ने
तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढे़ं: Singrauli: ‘पहले झाड़ू लगाओ फिर पढ़ाई होगी’, स्कूल में बच्चों से बोले टीचर, Video वायरल