बीएड के फाइनल सेमेस्टर में 5.5 हजार विद्यार्थियों को फेल किये जाने को लेकर धरने पर बैठे छात्र, जानिए VC ने क्या कहा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करते छात्र
MP News: इंदौर में सोमवार को बीएड के सैकड़ों छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के मेन गेट के सामने प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें फोर्थ सेमेस्टर के एक सब्जेक्ट में फेल किया गया है. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें बाहर ही रोक लिया. इस पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
बीएड फाइनल सेमेस्टर में आठ हजार में से साढ़े 5 हजार छात्रों को फेल किया गया है. इसके विरोध में बीएड के छात्र DAVV के आरएनटी मार्ग स्थित नालंदा कैंपस पहुंच गए, लेकिन छात्रों को DAVV के गेट के बाहर ही रोक दिया गया.
प्रदर्शन में दूध पीते बच्चे लेकर पहुंची महिलाएं
रिजल्ट के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इनमें से कुछ तो अपने दूध पीते बच्चों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंची थीं. प्रदर्शन करने आए छात्रों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गेट पर रोक दिया, वही मेन गेट पर भी ताला लगा दिया गया है.
दूसरे कॉलेज के प्रोफेसर्स चेक करेंगे कॉपियां
डीएवीवी के कुलगुरु ने छात्रों की समस्या के निराकरण की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक ही विषय में बड़ी संख्या में छात्रों के फेल होने की जांच करवाई जाएगी और दूसरे कॉलेज के प्रोफेसर्स से कॉपियां चेक करवाई जाएगी.
यह पहली बार नहीं है जब डीएवीवी के बीएड के छात्रों को एक ही विषय में बड़ी संख्या में फेल किया गया हो. इसके पहले भी डीएवीवी में बीएड के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. छात्रों को 3 दिन तक लगातार प्रदर्शन करना पड़ा था, तब जाकर उनकी सुनवाई हुई थी.