MP News: कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की बढ़ी मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- रेप केस की फिर से होगी जांच
File Photo
Rape Case On Hemant Katare: मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. के खिलाफ रेप केस की जांच फिर से होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि DIG रैंक के अधिकारी की निगरानी में मामले में जांच होगी. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.
HC के आदेश को सरकार ने दी थी चुनौती
मध्य प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के 2 दिसंबर 2024 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और हेमंत कटारे के वकील की तरफ से दलील दी गई थी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले में फिर से जांच का फैसला सुनाया.
हालांकि कोर्ट ने रियायत देते हुए कहा कि कटारे की अभी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी लेकिन उनको जांच में सहयोग करना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
पत्रकारिता की छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप
जनवरी 2018 में भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पर रेप का आरोप लगाया था. वहीं हेमंत कटारे ने खुद को निर्दोष बताते हुए छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में छात्रा ने मीडिया के सामने कहा था कि कटारे बेकसूर हैं और बाद में फिर अपने बयान से पलट गई थी.
ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: एमपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले, मनीष सिंह बनाए गए तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव